एनआइए राज्य से संबंधित मामलों के तथ्य सार्वजनिक करे : महबूबा

महबूबा मुफ्ती ने एनआइए को राज्य संबंधित मामलों की जांच संदर्भ में सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने को कहा, ताकि लोगों में एनआइए के काम का भ्रम न रहे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:47 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:06 AM (IST)
एनआइए राज्य से संबंधित मामलों के तथ्य सार्वजनिक करे : महबूबा
एनआइए राज्य से संबंधित मामलों के तथ्य सार्वजनिक करे : महबूबा
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को राज्य से संबंधित मामलों की जांच के संदर्भ में सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने को कहा, ताकि स्थानीय लोगों में एनआइए के कामकाज को लेकर किसी तरह का भ्रम न रहे।

महबूबा ने ट्वीट में लिखा है कि अलगाववादी नेताओं, व्यापारियों और मीडिया से जुड़े विभिन्न लोगों( जिन्हें एनआइए ने विभिन्न मामलों में आरोपित बनाया है) के परिजनों द्वारा अक्सर शिकायतें की जाती हैं कि एनआइए उन्हें अकारण तंग कर रही है।

एनआइए के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह राज्य में जारी मामलों की जांच के संदर्भ में तथ्य सार्वजनिक करे। इससे न सिर्फ लोगों में एनआइए के प्रति पैदा हुए भ्रम दूर होगा, बल्कि देश व राज्य की संस्थाओं में लोगों का विश्वास और मजबूत होगा।

chat bot
आपका साथी