कलयुगी चोर ने घर आए पुलिस वालों को दिया ऐसा जवाब, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

इस वीडियो को भारतीय सेवा अधिकारी Rupin Sharma IPS ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-पुलिस वाले ने दरवाजा खटखटाया...बात करना चाहता हूं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1 हजार बार देखा गया है।

By Umanath SinghEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:28 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 11:28 AM (IST)
कलयुगी चोर ने घर आए पुलिस वालों को दिया ऐसा जवाब, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
इस वीडियो को सेवा अधिकारी ने शेयर किया है

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर हर रोज सैकड़ों वीडियो शेयर होते हैं। इनमें कई बेहद हास्यास्पद होते हैं, तो कई ज्ञानवर्धक होते हैं। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह वीडियो बेहद हास्यास्पद है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पुलिस वाले किसी घर के बाहर खड़े हैं। वहीं, घर के अंदर एक व्यक्ति है, जो अपने काम में व्यस्त है। तभी पुलिस वाला दरवाजा खटखटाता है। अंदर से व्यक्ति आवाज देकर कहता है-कौन है?

पुलिस वाले रौब में जवाब देता है-पुलिस है, बाहर आएं। व्यक्ति फिर बोलता है-क्या वारंट लेकर आए हो? पुलिस वाला कहता है-नहीं, लेकिन आपसे बात करनी है। यह सुन व्यक्ति अंदर से कहता है कि तुमलोग कितने आदमी हो? इस सवाल के जबाव में पुलिस वाला कहता है-हमलोग 2 आदमी हैं। फिर व्यक्ति कहता है-परफेक्ट, फिर तुम दोनों एक दूसरे से बात करो। हमारा क्या काम है। यह दृश्य बेहद प्यारा और हास्यास्पद है।

पुलिस वाले यह सुनकर कुछ देर रूककर व्यक्ति के निकलने की कोशिश करने लगते हैं। हालांकि, व्यक्ति बाहर नहीं आता है। नियमतः बिना वारंट के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति निर्भीक होकर पुलिस वाले को जबाव दे रहा था। इस बात से व्यक्ति पूरी तरह से वाकिफ था। वीडियो के अंत में व्यक्ति का जबाव सुनकर दो बंदर जोर-जोर से हंसने लगते हैं, जिसे एडिट किया गया है।

इस वीडियो को सेवा अधिकारी ने शेयर किया है

इस वीडियो को भारतीय सेवा अधिकारी Rupin Sharma IPS ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-पुलिस वाले ने दरवाजा खटखटाया...बात करना चाहता हूं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1 हजार बार देखा गया है। वहीं, कुछ लोगों ने पसंद कर कंमेटस किए हैं।

Image Credit: IPS Rupin Sharma

chat bot
आपका साथी