मणिपुर: असम राइफलमैन पर महिला IPS अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज

एक महिला आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स के एक राइफलमैन ने मणिपुर के तेंगनुपाल जिले के मोरेह कस्बे के निकट एक जांच चौकी में उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:27 PM (IST)
मणिपुर:  असम राइफलमैन पर महिला IPS अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज
मणिपुर: असम राइफलमैन पर महिला IPS अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज

इंफाल, प्रेट्र। मणिपुर (Manipur) के तेंगनौपाल (Tengnoupal) जिले के मोरेह (Moreh) में असम राइफल्‍स (Assam Rifles) के एक जवान पर महिला आइपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। IPS अधिकारी ने लिखित तौर पर राइफलमैन पीके पांडे  (Rifleman PK Pandey)  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। इसके बाद राइफलमैन को पुलिस स्‍टेशन में पेश होने के लिए समन भेज दिया गया। मणिपुर के डीजीपी एलएम खोटे (L M Khaute) ने सोमवार को बताया, ‘हमने असम राइफल्‍स के अधिकारियों से संपर्क किया। राइफलमैन के खिलाफ प्राथमिकी  (FIR) दर्ज कर ली गई है।’ 

शिकायत में कहा गया है कि रविवार दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनकी एंट्री (Entry) दाखिल करने को कहा। लेकिन पहचान पत्र (Identity Card) दिखाने के बावजूद राइफलमैन ने कथित तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया।  आइपीएस अधिकारी ने बताया, 'हमने कहा कि वह हमारे वाहनों की तलाशी ले सकते हैं साथ में हमारी भी तलाशी लें लें, लेकिन इसमें उनकी दिलचस्पी नहीं थी। वे हमारे आधिकारिक वाहन पर मारने लगे। इसके अलावा मेरे और मेरे साथ आए सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्‍यवहार  किया।’

अधिकारी के अनुसार, राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें वहां से भगा दिया। अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनपर अश्लील टिप्पणी की, गालीगलौच की और जब उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तब उनका फोन छीनने का प्रयास भी किया। पुलिस ने बताया कि 26वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और 12वीं एआर की डी-कंपनी के मेजर को मामले की सूचना दी गई है। 

यह भी पढ़ें: चीन सीमा पर बढ़ती चुनौतियों को लेकर असम रायफल्स का नियंत्रण सेना के पास रहना निहायत जरूरी

यह भी पढ़ें: जानें क्‍यों चर्चा में आया Paramilitary forces 'Assam Rifles'

chat bot
आपका साथी