पिछले 24 घंटों के अंदर देश में आए 39 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 416 लोगों की हुई मौत

सोमवार को सरकार की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले 411189 हैं। अब तक देश में 305 79 106 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 420967 है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:09 AM (IST)
पिछले 24 घंटों के अंदर देश में आए 39 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 416 लोगों की हुई मौत
देश में रोजाना 40 हजार के आस पास आ रहे हैं मामले

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रति दिन कम होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देशभर में 39,361 कोरोना के नए मामले और 416 मौतें दर्ज की गईं हैं। सोमवार को सरकार की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले 4,11,189 हैं। अब तक देश में 3,05,79,106 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,20,967 है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण के आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक कुल 43,51,96,001 टीके के डोज लगाए जा चुके हैं।

India reports 39,361 new COVID cases, 35,968 recoveries, and 416 deaths in the last 24 hours

Active cases: 4,11,189

Total recoveries: 3,05,79,106

Death toll: 4,20,967

Total vaccination: 43,51,96,001 pic.twitter.com/6nFjR1kNqc

— ANI (@ANI) July 26, 2021

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 45.37 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक प्रदान की है। मंत्रालय ने कहा कि 59,39,010 और खुराकें जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जाएंगी ये अभी पाइपलाइन में हैं।

देश में 16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में अपनी पहली जद्दोजहद की। देश में 1 मार्च से टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ था, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाना शुरू किया गया।

लोगों में नहीं दिख रही सतर्कता

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों में सतर्कता देखने को नहीं मिल रही है। लापरवाही बढ़ने के कारण संक्रमण में वृद्धि होने की आशंका बनी हुई है। अगर अब भी लोग नहीं संभले तो जिले में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगेंगे और आंकड़ों में तेजी से उछाल देखा जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी