Weather Updates Today: केरल में इडुक्की डैम के लिए आरेंज अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी; जानें उत्तराखंड का मौसम

Weather Updates Today भारी बारिश का कहर केरल में कल से देखने को मिल रहा है। केरल में इडुक्की डैम के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी दर्ज हुई है। वहीं दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया है। जानें मौसम का ताजा हाल।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:05 PM (IST)
Weather Updates Today: केरल में इडुक्की डैम के लिए आरेंज अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी; जानें उत्तराखंड का मौसम
केरल में इडुक्की डैम के लिए आरेंज अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी; जानें उत्तराखंड का मौसम

नई दिल्ली, एएनआइ। Weather Updates Today: भारी बारिश का कहर केरल में कल से देखने को मिल रहा है। केरल में इडुक्की डैम के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी दर्ज हुई है। आलम यह है कि बाढ़ और भूस्खलन के चलते काफी संख्या में लोगों की जान चली गई है। लोगों को बचाने के लिए सेनाएं लगी हुई है। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घर देखते ही देखते भारी बारिश के बहाव में डूब रहे हैं।

कोट्टायम के मुंडकायम में भारी बारिश के बाद नदी की तेज पानी की धाराओं में एक घर बह गया। नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। वहीं राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी रविवार से अचानक मौसम में बदलाव आया है। कल रात से हो रही बारिश ने लोगों के सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं हिमाचल में आज बर्फबारी हुई।

केरल में बांध सुरक्षा प्राधिकरण ने इडुक्की डैम (Idukki dam reservoir) के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इदमालयार जलाशय, एर्नाकुलम जिले के लिए ब्लू अलर्ट और कक्की जलाशय, पठानमथिट्टा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है।

#WATCH | Kerala: A house got washed away by strong water currents of a river in Kottayam's Mundakayam yesterday following heavy rainfall. pic.twitter.com/YYBFd9HQSp

— ANI (@ANI) October 18, 2021

मौसम के ताजा अपडेट की बात कर तो हरियाणा में स्थित होडल, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में हल्की बारिश जारी रहेगी वहीं यूपी में स्थित बुलंदशहर, गुलोठी मध्य तीव्रता के साथ बारिश होगी। उधर, उत्तराखंड में आज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के धनखड़ गांव में आज बर्फबारी हुई

रातभर दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के चलते सेक्टर 39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के कार्यालय परिसर में जलभराव हो गया है। इसके अलावा दिल्ली के गाजीपुर फल और सब्जी थोक बाजार में जलभराव देखने को मिला। वहीं उत्तराखंड के चमौली में भारी बारिश हुई। आइएमडी ने आज भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया। एहतियात के तौर पर बद्रीनाथ यात्रा भी रोक दी गई है।

chat bot
आपका साथी