पांच दिन राहत के बाद आज से बढ़ेगा तापमान, कल दिल्‍ली समेत इन राज्‍यों में हो सकती है बारिश

पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप से लोगों का कुछ राहत थी। आसमान में बादल भी छाए रहे। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान साफ रहेगा दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

By TilakrajEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:51 AM (IST)
पांच दिन राहत के बाद आज से बढ़ेगा तापमान, कल दिल्‍ली समेत इन राज्‍यों में हो सकती है बारिश
मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है

नई दिल्ली, जेएनएन। मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप से लोगों का कुछ राहत थी। आसमान में बादल भी छाए रहे। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, चक्रवाती तूफान टाक्‍टे का असर भी कई राज्‍यों पर आज और कल देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पांच दिन राहत के बाद एक बार फिर लोग गर्मी से परेशान होंगे। हालांकि, अनुमान है कि मंगलवार को फिर बादल छा सकते हैं। दरअसल, अगले दो दिन मौसम साफ रहने के बाद पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा। ऐसे में दो दिन बाद मौसम फिर करवट ले सकता है।

यूपी में अगले दो-तीन दिन बूंदाबांदी के आसार

उत्‍तर प्रदेश में टाक्‍टे तूफान के साथ पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। सोमवार को राजधानी में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा, लेकिन बादलों की आवाजाही भी रहेगी। रविवार को तेज धूप के चलते जबरदस्त गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। हालांकि, सोमवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं प्रदेश में कुछ स्थानों में बौछारें भी पड़ सकती हैं।

दिल्‍ली में तेज हवा-बारिश से बदलेगा मौसम

टाक्‍टे तूफान का असर राजधानी में भी दिखेगा और अगले चार दिनों तक हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों के तटीय इलाकों में पहुंच रहे टाक्‍टे तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। इसके असर से ही दिल्ली में भी मौसम करवट लेने को तैयार है। अगले कई दिन तक तेज हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है।

राजस्‍थान में आज शाम हो सकती है बारिश

राजस्‍थान में भी मौसम का मिजाज बदलनेवाला है। राज्‍य में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को भी बारिश होने का अनुमान है।

हरियाणा में दोपहर बाद होगा मौसम साफ

हरियाणा के ज्‍यादातर हिस्‍सों में इस समय बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राज्‍य में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को बारिश होगा और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

chat bot
आपका साथी