Today Weather Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना, जानें- अन्य राज्यों का हाल

आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। अगले कुछ दिनों तक कोंकण और मुंबई में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 12:27 PM (IST)
Today Weather Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना, जानें- अन्य राज्यों का हाल
Today Weather Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना, जानें- अन्य राज्यों का हाल

नई दिल्ली, एजेंसी। मौसम विभाग के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। अगले कुछ दिनों तक कोंकण और मुंबई में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। कोंकण गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, रायलसीमा, अंडमान व निकोबार, लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बौछारें गिर सकती हैं। 

Mumbai received isolated heavy rains in the last 24 hours. Clouding over South Konkan. Forecast for the next 2 days is heavy rainfall in Konkan & Mumbai with increased intensity tomorrow: Deputy Director General (DDG), IMD, Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/czmt1chFbZ — ANI (@ANI) July 13, 2020

अगले कुछ घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के बीच कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।

बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही कई नदियां

बिहार में बागमती, ललबेकिया, कमला नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर होने की वजह से इनके बांधों की निगरानी बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही अन्य नदियों के बांधों की भी लगातार देखरेख हो रही है।रविवार को शिवहर जिले में बागमती नदी के दायें तटबंध में बेलवा धार के पास स्लुइस गेट लगाने के लिए बनाया गया प्रोटेक्शन वाल नदी की तेज धार से कट गया। हालांकि, इससे बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।

Bihar: People use boats as floodwater enters in some areas of Darbhanga district, following heavy rainfall. Ghanshyampur Circle Officer says, "We are keeping an eye on the water levels of the rivers in the area and have alerted people living nearby. The situation is alarming." pic.twitter.com/deaJz3IJ4i

— ANI (@ANI) July 13, 2020

जल संसाधन विभाग का कहना है भारत-नेपाल सीमा के बाद गोवाबारी में ललबेकिया नदी के बांध में सीपेज की समस्या हो गयी थी। उसे ठीक कर लिया गया है. इसके साथ ही शुक्रवार की रात सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी के बायें तटबंध के पास कंसार में नदी का पानी वापस लौटकर आ रहा था और मिट्टी का कटाव कर रहा था। वहां सुरक्षात्मक कार्य करवाकर इसे ठीक कर लिया गया है।

 सिक्किम में भारी बारिश से भरभराकर गिरा चार मंजिला इमारत

#WATCH सिक्किम: लगातार बारिश की वजह से मंगन में स्थित एक 4 मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। pic.twitter.com/hCND0ry3hC — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020

chat bot
आपका साथी