VIDEO: पानी के तेज बहाव के बीच अटकी मां-मासूम की जान, वन विभाग ने अंजाम दिया ऐसा खतरनाक आपरेशन

वर्तमान में सरकार ने कई तरह की छूटों की घोषणा की है और कल से पर्यटकों को अनावरी झरने मुत्तल झील जाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में कल रविवार को छुट्टी होने के कारण सभी पर्यटक झरने पर आ गए।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:07 AM (IST)
VIDEO: पानी के तेज बहाव के बीच अटकी मां-मासूम की जान, वन विभाग ने अंजाम दिया ऐसा खतरनाक आपरेशन
VIDEO: पानी के तेज बहाव के बीच अटकी मां-मासूम की जान, वन विभाग ने अंजाम दिया ऐसा खतरनाक आपरेशन

सलेम, एजेंसी। मुत्तल झील और फाल्स सलेम जिले में अत्तूर के पास कलवारयन हिल रेंज में स्थित हैं। इसका रखरखाव वन विभाग द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में किया जाता है। वन क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए काफी सारी चीजें हैं। यहां नाव की सवारी है, झरने में पर्यटक स्नान कर सकते हैं और बच्चों के खेलने के लिए एक झोपड़ी पार्क है। स्थानीय कार्निवल अत्तूर, पेरम्बलुर, सलेम और विल्लुपुरम जिलों से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है।

वर्तमान में, सरकार ने कई तरह की छूटों की घोषणा की है और कल से पर्यटकों को अनावरी झरने, मुत्तल झील जाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में कल रविवार को छुट्टी होने के कारण सभी पर्यटक झरने पर आ गए। लगातार हो रही बारिश के कारण कलवारयन हिल रेंज के अनावरी झरने पर अचानक आई बाढ़ में एक महिला समेत कुछ लोग फंस गए।

उस दौरान की एक वीडियो भी काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक महिल अपने छोटे बच्चे को संभाले हुए है और उसके सामने पानी का तेज बहाव है, जो किसी भी वक्त कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। हालांकि, वन विभाग ने बेहद ही अच्छे तरह से उन्हें बचा लिया, लेकिन यह आपरेशन काफी खतरनाक रहा। हर पल जान अटकी हुई थी।

Dramatic visuals of a mother and her child being rescued after they got trapped due to the gushing water at the Anaivari waterfalls in Salem district 👇🏼

Two men, who were helping them out, lost balance and fell into the water. Fortunately, they swam and they are fine too. pic.twitter.com/WoFk8V8gLz

— Shilpa (@Shilpa1308) October 25, 2021
chat bot
आपका साथी