Vande Bharat Mission: अब्बू धाबी से 186 यात्री केरल वापसी की लिए रवाना, तो इटली से वापस आए लोगों ने भारत सरकार का किया शुक्रिया

अबू धाबी से 186 यात्रियों को केरल के कोझीकोड के लिए रवाना किया गया है। इन लोगों के अलावा छह कंपनी लेबर चार्टर्स ने 1113 श्रमिकों को पूरे भारत के विभिन्न शहरों में पहुंचाया।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:26 AM (IST)
Vande Bharat Mission: अब्बू धाबी से 186 यात्री केरल वापसी की लिए रवाना, तो इटली से वापस आए लोगों ने भारत सरकार का किया शुक्रिया
Vande Bharat Mission: अब्बू धाबी से 186 यात्री केरल वापसी की लिए रवाना, तो इटली से वापस आए लोगों ने भारत सरकार का किया शुक्रिया

नई दिल्ली, एएनआइ। देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन चे चलते देश-विदेश में फंसे लोगो की मदद सरकार की तरफ से जारी है। वंदे भारत मिशन और ऑपरेशन सेतु अभियान के तहतविदेश में फंसे लोगों की वतनी वापसी कराई जा रही है। अब अबू धाबी से 186 यात्रियों को केरल के कोझीकोड के लिए रवाना किया गया है। इन लोगों के अलावा छह कंपनी लेबर चार्टर्स ने 1113 श्रमिकों को पूरे भारत के विभिन्न शहरों में पहुंचाया। वहीं विदेशों से अपने वतन वापसी कर रहे लोगों की सहायता भारत सरकार की तरफ से जारी है। इस क्रम में इटली से वतनी वापसी करने वाले भारतीयों ने भारतीय दूतावास को को धन्यवाद किया। 

बता दें कि देशभर में चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिसके चलते देश-विदेश में लोग फंस गए। सभी लोगों की मदद के लिए भारत सरकार की तरफ से स्पेशल ट्रेनें, बस और फ्लाइट्स चलाई गई है। 

अभी भारत में इस वायरस से सवा दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं मरनेवालों का छह हजार के पार पहुंच गया है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है, जिसके चलते देश में लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है। लॉकडाउन के चलते देशभर में लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा। लोगों की नौकरियां जाने लगी और देश की आर्थिक स्थिति पटरी से उतरने लगी। ऐसे में देश के आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए देशभर में इस लॉकडाउन में काफी छूट द गई है। 8 जून के बाद से देशभर में धार्मिक स्थल और होटल्स को खोलने की अनुमति मिल गई है। 

ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं क्योंकि इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। पूरी दुनिया में इस वायरस का प्रकोप बना हुआ है। ऐसे में सभी देश अपने स्तर पर इस वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी