देश में अब तक 37 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण, अभी केवल वयस्कों को लगेगी जायडस कैडिला की वैक्‍सीन, जानें योजना

सूत्रों की मानें तो जायडस कैडिला की वैक्‍सीन ‘जायकोव-डी’ अभी केवल वयस्कों को ही लगाई जाएगी। देश में अब तक 37 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 06:47 PM (IST)
देश में अब तक 37 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण, अभी केवल वयस्कों को लगेगी जायडस कैडिला की वैक्‍सीन, जानें योजना
देश में अब तक 37 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है...

नई दिल्ली, जेएनएन/पीटीआइ। दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने यहां संक्रमण के प्रसार को रोकने के उपाय करने के साथ ही टीकाकरण को गति को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। देश में अब तक 37 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में अब तक कोविड रोधी वैक्सीन की कुल 112.33 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इस बीच सूत्रों ने बताया है कि जायडस कैडिला की वैक्‍सीन ‘जायकोव-डी’ अभी केवल वयस्कों को ही लगाई जाएगी।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 11,271

कुल सक्रिय मामले 1,35,918

24 घंटे में टीकाकरण 57.43 लाख

कुल टीकाकरण 112.33 करोड़

75.28 करोड़ को पहली डोज लगाई गई

कोविन पोर्टल पर शाम छह बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में लगाई गई वैक्‍सीन की कुल 112.33 करोड़ डोज में 75.28 करोड़ पहली और 37.05 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 124 करोड़ डोज मुहैया कराई हैं। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 18.74 करोड़ डोज बची हैं जिनका वे टीकाकरण में इस्तेमाल कर सकते हैं।

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 11,271

कुल मामले 3,44,37,307

सक्रिय मामले 1,38,918

मौतें (24 घंटे में) 285

कुल मौतें 4,63,530

ठीक होने की दर 98.26 फीसद

मृत्यु दर 1.35 फीसद

पाजिटिविटी दर 0.90 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.01 फीसद

जांच (शनिवार) 12,55,904

कुल जांच 62.37 करोड़

अभी केवल वयस्‍कों को लगेगी जायकोव-डी

इस बीच सूत्रों ने रविवार को बताया कि जायडस कैडिला का कोविड-19 रोधी टीका जायकोव-डी अभी केवल वयस्कों को ही लगाया जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय इस वैक्‍सीन की एक करोड़ खुराक के लिए पहले ही अहमदाबाद स्थित कंपनी को खरीद का आर्डर दे चुका है। औषधि नियामक की हरी झंडी मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय इस स्‍वदेशी और सुई रहित टीके को राष्ट्रीय कोविड रोधी टीकाकरण अभियान में शामिल करने की मंजूरी दे चुका है। सूत्रों का कहना है कि इस टीके को कभी भी राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है।

रविवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 4.06 लाख

मध्य प्रदेश 1.47 लाख

बिहार 1.29 लाख

गुजरात 1.25 लाख

महाराष्ट्र 1.24 लाख

झारखंड 0.79 लाख

छत्तीसगढ़ 0.60 लाख

हरियाणा 0.38 लाख

राजस्थान 0.35 लाख

हिमाचल 0.31 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.30 लाख

उत्तराखंड 0.19 लाख

दिल्ली 0.16 लाख

पंजाब 0.15 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

एक दिन में 11,271 नए केस, 285 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 11,271 नए मामले सामने आए हैं और 285 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें 174 मौतें अकेले केरल में और 49 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। दैनिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से कुछ ही ज्यादा (1.01 प्रतिशत) है। 17 महीने बाद सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर सबसे कम 1,35,918 रह गई है जो कुल मामलों का 0.39 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी