देश में टीकाकरण का आंकड़ा 77 करोड़ के पार, केरल में कोरोना संक्रमण बना चिंता का सबब

देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 77 करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बृहस्पतिवार तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। बृहस्पतिवार को एक दिन में टीके की 5711488 खुराक दी गईं...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:41 PM (IST)
देश में टीकाकरण का आंकड़ा 77 करोड़ के पार, केरल में कोरोना संक्रमण बना चिंता का सबब
देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 77 करोड़ के पार पहुंच गया है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 77 करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बृहस्पतिवार तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। बृहस्पतिवार को एक दिन में (शाम सात बजे तक) टीके की 57,11,488 खुराक दी जा चुकी थीं। देश में अब तक कुल 58,21,13,634 लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 18,96,22,772 को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश में चलाए जा रहे इस अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने शुक्रवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर लोगों से टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेने की गुजारिश की है।

‘सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन’ की PM @NarendraModi जी ने देश को सौग़ात दी है!

कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं।

— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 16, 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 76.11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इसके अलावा 1.65 करोड़ से अधिक खुराक और दी जानी हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड रोधी वैक्‍सीन की 5.33 करोड़ से अधिक खुराक बची हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए हैं जबकि 431 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,33,47,325 हो गया है। बीते 24 घंटे में आए इन नए मामलों में 22,182 मामले अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं जबकि 182 लोगों की राज्‍य में मौत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,43,923 है। केरल में संक्रमण के बढ़ते मामले अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी