आमजन के लिए टीकाकरण: पीएम मोदी समेत पहले दिन सवा लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

आमजन के लिए टीकाकरण की शुरुआत के पहले दिन सवा लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 60 साल के अधिक के 128630 और 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रस्त 18850 लोगों को टीका लगाया गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:35 AM (IST)
आमजन के लिए टीकाकरण: पीएम मोदी समेत पहले दिन सवा लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
कोविन पोर्टल पर पहले दिन 25 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन।

नई दिल्ली, प्रेट्र। आमजन के लिए टीकाकरण की शुरुआत के पहले दिन सवा लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 60 साल के अधिक के 1,28,630 और 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रस्त 18,850 लोगों को टीका लगाया गया।

कोविन पोर्टल पर पहले दिन 25 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन 

मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से कोविन पोर्टल पर पहले दिन 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 1.47 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 66,95,665 हेल्थवर्कर्स की पहली डोज लगी है और 25,57,837 हेल्थवर्कर्स को दूसरी डोज भी लग चुकी है। अब तक 53,27,587 फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब तक पहली डोज मिल चुकी है। सोमवार को शाम सात बजे तक कुल 4,27,072 लोगों को टीका लगा, जिसमें से 3,25,485 को पहली डोज और 1,01,587 हेल्थवर्कर्स को दूसरी डोज दी गई।

पीएम मोदी ने टीका लगवाकर की बड़ी पहल, मंत्री आज से अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीन लगवाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाकर इसे लेकर लोगों की हिचक को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है। संसद नहीं चलने के कारण अधिकांश सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पहले से हैं। सभी से टीकाकरण के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है। यानी वही सांसद-मंत्री टीका लगवाएंगे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या उम्र 45 से अधिक है और वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार से ही मंत्री लोग अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीन लगवाना शुरू कर देंगे।

कोविन एप पर नहीं, पोर्टल पर होगा पंजीकरण

बड़े पैमाने पर शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के पहले दिन लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की समस्या से जूझना पड़ा। कई लोगों ने प्लेस्टोर पर मौजूद कोविन एप पर पंजीकरण की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि कोविन एप सिर्फ प्रशासनिक कामों के लिए है और लोगों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पोर्टल भी ज्यादा ट्रैफिक संभालने में असमर्थ रहा।

chat bot
आपका साथी