100 करोड़ के करीब पहुंच रहा टीकाकरण अभियान, जानिए केरल समेत देश में क्या हैं कोरोना के हालात

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 41.20 लाख कोरोना के टीके लगाए गए हैं । केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 1.01 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। कुछ ही दिन में टीकाकरण अभियान 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगा।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:46 PM (IST)
100 करोड़ के करीब पहुंच रहा टीकाकरण अभियान, जानिए केरल समेत देश में क्या हैं कोरोना के हालात
देश में 97.65 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 100 करोड़ के करीब पहुंच रहा है। अब तक 97.65 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान लगाए गए 41.20 लाख टीके शामिल हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 1.01 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। वहीं, कोरोना महामारी में करीब साढ़े सात महीने बाद यानी 220 दिन में पहली बार सक्रिय मामले दो लाख से नीचे आए हैं। 229 दिन बाद 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले भी पाए गए हैं। मृतकों की संख्या भी डेढ़ सौ से नीचे है। केरल में कोरोना के नए मामलों में अभी भी कमी नहीं आ रही है।

रविवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर केरल में कोरोना के 7555 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते 74 लोगों की मौत हुई है। 10,773 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर 73,157 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केरल में अभी कोरोना के कुल सक्रिय मामले 87,593 हैं। अब तक कुल 26,865 लोगों की कोरोना से मौत चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 5,786 की गिरावट आई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 1,95,846 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है। इस दौरान 14,146 नए मामले मिले हैं और 144 लोगों की मौत हुई है। मरीजों के उबरने की दर लगातार बढ़ रही है और मृत्युदर पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो फीसद से नीचे बरकरार है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 14,146

कुल सक्रिय मामले 1,95,846

24 घंटे में टीकाकरण 41.20 लाख

कुल टीकाकरण 97.65 करोड़

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 14,146

कुल मामले 3,40,67,719

सक्रिय मामले 1,95,846

मौतें (24 घंटे में) 144

कुल मौतें 4,52,124

ठीक होने की दर 98.10 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.29 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.42 फीसद

जांचें (शनिवार) 11,00,123

कुल जांचें 59,09,35,381

रविवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

महाराष्ट्र 1.04 लाख

गुजरात 0.88 लाख

राजस्थान 0.68 लाख

झारखंड 0.48 लाख

बिहार 0.43 लाख

दिल्ली 0.43 लाख

छत्तीसगढ़ 0.38 लाख

हरियाणा 0.34 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.31 लाख

उत्तर प्रदेश 0.29 लाख

पंजाब 0.18 लाख

मध्य प्रदेश 0.14 लाख

उत्तराखंड 0.12 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

chat bot
आपका साथी