ट्विटर की बागडोर पराग के हाथ, एलन मस्क ने कहा- अमेरिका को मिल रहा भारतीय टैलेंट का लाभ

ग्लोबल टेक्नोलाजी कंपनियों में से अधिकांश की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथ में हैं। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला हैं तो गूगल को सुंदर पिचाई चला रहे हैं। अब ट्विटर को पराग अग्रवाल आगे बढ़ाएंगे। इसपर एलन मस्क ने जानें क्या कहा-

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:52 AM (IST)
ट्विटर की बागडोर पराग के हाथ, एलन मस्क ने कहा- अमेरिका को मिल रहा भारतीय टैलेंट का लाभ
ट्विटर की बागडोर पराग के हाथ, एलन मस्क ने कहा- अमेरिका को मिल रहा भारतीय टैलेंट का लाभ

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टेस्ला (Tesla) के मालिक और दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर चुने गए भारत के पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) को शुभकानाएं दीं और कहा, 'भारतीय प्रतिभा का फायदा अमेरिका को मिल रहा है।' दरअसल स्ट्राइप कंपनी के कोफाउंडर और सीईओ पैट्रिक कोलेजन (Patrick Collison) ने ट्वीट के जरिए पराग अग्रवाल को शुभकामनाएं दी और इसी के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि अमेरिका को भारतीय प्रतिभाओं का फायदा मिल रहा है। पैट्रिक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गूगल, माइक्रोसाफ्ट, एडोब, आइबीएम, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर को चलाने वाले सभी सीईओ भारत में पले-बढ़े हैं। तकनीक की दुनिया में भारतीयों के आश्चर्यजक सफलता को देखना सुखद है। पराग को बधाई।'

USA benefits greatly from Indian talent!

— Elon Musk (@elonmusk) November 29, 2021

साल 2011 से ट्विटर में कार्यरत पराग आइआइटी बांबे से स्नातक हैं और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डाक्टरेट की डिग्री ली है। जिस वक्त पराग ने ट्विटर में काम शुरू किया था उस समय कंपनी में मात्र एक हजार कर्मचारी थे। उन्होंने 2017 में कंपनी के सीटीओ (चीफ टेक्नोलाजी आफिसर) का पदभार संभाला। ट्विटर में काम करने से पहले पराग एटीएंडटी लैब्स, माइक्रोसाफ्ट और याहू में काम कर चुके हैं। इस समय ग्लोबल टेक्नोलाजी कंपनियों में से अधिकांश की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथ में हैं। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला हैं तो गूगल को सुंदर पिचाई चला रहे हैं। अब ट्विटर को पराग अग्रवाल आगे बढ़ाएंगे।

ट्विटर का अब तक का सफर

-2006 में कंपनी की स्थापना

-2007 में जैक डार्सी सीईओ बने लेकिन 2008 में पद से हटाए गए

-2013 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई ट्विटर

-2015 में कंपनी के दोबारा सीईओ बने क डार्सी

-2018 में ट्वीट में इस्तेमाल किए जाने वाले अक्षरों की संख्या 140 से बढ़ाकर 280 की गई

-2021 में अमेरिकी संसद के पास हुए दंगे के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी तौर पर निलंबित किया गया

-2021 में डार्सी ने अपना पहला ट्वीट 2.9 मिलियन डालर में बेचा

chat bot
आपका साथी