UPSC ने शुरू की आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सरकारी नौकरी के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत की। यह हेल्पलाइन सभी कार्यदिवस के दौरान जारी रहेगी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:12 PM (IST)
UPSC ने शुरू की आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नेे टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत की

 नई दिल्ली, प्रेट्र। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सरकारी नौकरी के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत की। यह हेल्पलाइन सभी कार्यदिवस के दौरान जारी रहेगी। यूपीएससी ने बयान में कहा, यह पहल उम्मीदवारों की आशंकाओं का मित्रभाव से समाधान करने की आयोग की कोशिश का हिस्सा है।

हेल्पलाइन की मदद से हर जानकारी हासिल कर सकते हैं

यूपीएससी ने बयान जारी कर कहा, 1800118711 टोल-फ्री नंबर है, जो सभी कार्य दिवसों में कार्यालय की अवधि के दौरान चालू रहेगा। हेल्पलाइन अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और बेंचमार्क विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) से संबंधित उम्मीदवारों की सहायता के उद्देश्य से स्थापित की गई है।

जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है या आयोग की परीक्षाओं/भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे इस हेल्पलाइन की मदद से हर जानकारी हासिल कर सकते हैं। यूपीएससी ने कहा, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उत्सव का हिस्सा बनते हुए इस पहल की शुरुआत की गई है।

यूपीएससी देश के नौकरशाहों, राजनयिकों और पुलिस अधिकारियों की भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। इसके साथ ही वह अन्य सरकारी अधिकारियों की भर्ती के लिए भी परीक्षा का आयोजन करता है।

chat bot
आपका साथी