उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण; लेंगे नुकसान का जायजा

उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने और समीक्षा बैठक करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:22 AM (IST)
उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण; लेंगे नुकसान का जायजा
उत्तराखंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा

नई दिल्ली, एएनआइ। उत्तराखंड में  प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बुधवार देर रात देहरादून पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) मौजूद थे। बता दें कि  गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि आपदा से करीब सात हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

Uttarakhand: Union Home Minister Amit Shah arrives at Dehradun airport. CM Pushkar Singh Dhami was also present at the airport.

Shah will hold review meetings and take stock of the situation & conduct an aerial survey following heavy rain in the state. pic.twitter.com/HEtb1gcasm

— ANI (@ANI) October 20, 2021

राज्य में भारी बारिश व बादल फटने से तबाही का मंजर है। यहां अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो गई है।

आपदा से सात हजार करोड़ का नुकसान

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में पत्रकारों से कहा कि बारिश से प्रदेश के सभी जनपद प्रभावित हुए हैं। करीब सात हजार करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान है, जो बढ़कर 10 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है। संपर्क मार्ग, पुल, घर बह गए हैं। बिजली, जल संस्थान व संचार लाइन ध्वस्त हैं। पर्यटकों को निकालने के लिए वायु सेना के तीन हेलीकाप्टर लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ व मैदान में फसल को काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में खाने के 10 हजार पैकेट वितरित किए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुधारू पशु के मरने पर 30 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी