टीकाकरण के 40वें दिन दी गई वैक्सीन की दो लाख डोज, अब तक दी जा चुकी है 1.23 करोड़ खुराक

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में अब तक देशभर में टीके की कुल 1.23 करोड़ डोज दी जा चुकी है। शाम छह बजे तक आयोजित किए गए 263224 सत्रों में कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल एक करोड़ 23 लाख 66 हजार 633 डोज दी गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:04 AM (IST)
टीकाकरण के 40वें दिन दी गई वैक्सीन की दो लाख डोज, अब तक दी जा चुकी है 1.23 करोड़ खुराक
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में अब तक देशभर में टीके की कुल 1.23 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में अब तक देशभर में टीके की कुल 1.23 करोड़ डोज दी जा चुकी है। बुधवार को दो लाख से ज्यादा डोज दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम छह बजे तक आयोजित किए गए 2,63,224 सत्रों में कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल एक करोड़ 23 लाख 66 हजार 633 डोज दी गई है।

लाभार्थियों में 65,24,726 स्वास्थ्यकर्मी और 43,60,153 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। स्वास्थ्यकर्मियों में से 14,81,754 को टीके की दूसरी डोज भी दी चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के 40वें दिन बुधवार को 8,868 सत्रों में वैक्सीन की कुल 2,01,035 खुराक दी गई। इनमें1,17,681 लाभार्थियों को पहली डोज और 83,354 को दूसरी डोज दी गई। अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी, जिसमें आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।

मंत्रालय ने कहा कि 40वें दिन शाम छह बजे तक पहली डोज लेने वालों में से सात और दूसरी डोज लेने वालों में से तीन लाभार्थियों में प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी मिली थी। मंत्रालय के मुताबिक अब तक टीका लगवाने वालों में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 12.26 लाख लाभार्थी शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के 10.58 लाख, गुजरात के 9.10 लाख और बंगाल के 8.35 लाख लाभार्थियों को भी वैक्सीन दी जा चुकी है। 

वहीं केंद्र सरकार ने देश में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू कराने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को पहली मार्च से कोविड वैक्सीन सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाई जाएगी। हालांकि निजी अस्पतालों और क्लिनिकों में लोगों को वैक्सीन के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी