केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना संक्रमित

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने ने कहा कि‍ मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्‍सकों की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:35 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना संक्रमित
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित कांगे्रस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा करते हुए संपर्क में रहने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं चिकित्सकों की सलाह से दवाएं ले रहा हूं। साथ ही आश्र्वासन दिया कि शिक्षा मंत्रालय का कार्य किसी भी तरह से बाधित नहीं होगा।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना पाजिटिव होने के बाद भी वह वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करते रहेंगे। अपने संपर्क में रहने वाले लोगों से उन्होंने भी कोरोना जांच कराने की अपील की। शशि थरूर ने भी खुद के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि ट्विटर के जरिए की।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. मनमोहन सिंह सहित कई पार्टी के नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उल्‍लेखनीय है कि‍ देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। धीरे-धीरे राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बीते सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। 88 वर्षीय मनमोहन सिंह ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली थीं। 

सोमवार दोपहर बाद हल्का बुखार आने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां कोरोना की जांच हुई। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों का एक दल गठित किया गया है। प्राइवेट वार्ड में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर बनी हुई है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शीघ्र स्वस्थ होकर लौटेंगे। सनद रहे कि एक दिन पहले रविवार को मनमोहन सिंह ने कोरोना संकट को लेकर पीएम नरेंद्र को पत्र लिख कर कई सुझाव दिए थे।

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी खुद को कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। राहुल ट्वीट किया कि‍ हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोविड-19 की जांच कराई जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुसरण करें और सुरक्षित रहें। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी