विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष एलिजाबेथ ट्रस से की मुलाकात, रोडमैप 2030 पर प्रगति की समीक्षा की

ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस दो दिन की भारत दौरे पर है। वह थोड़ी देर में विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर से मुलाकात करने वाली हैं। वह इस दौरान कुछ घोषणाएं करेंगी। इससे पहले जयशंकर शुक्रवार को ब्रिटेन के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल निकोलस कार्टर से मिले।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:00 PM (IST)
विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष एलिजाबेथ ट्रस से की मुलाकात, रोडमैप 2030 पर प्रगति की समीक्षा की
विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष एलिजाबेथ ट्रस से की मुलाकात । (फोटो- एएनआइ)

नई दिल्ली, एएनआइ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस से मुलाकात कर रोडमैप 2030 पर प्रगति की समीक्षा की, जिस पर इस साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जानसन के बीच सहमति हुई थी। दोनों मंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की। अपने भाषण की शुरुआत में जयशंकर ने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों के बीच व्यापार सहित कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति की है। विदेश मंत्री ने कहा, 'आज की बैठक बहुत उपयोगी है, क्योंकि यह हमें रोडमैप 2030 पर प्रगति की समीक्षा करने का मौका देती है, जिस पर हमारे प्रधानमंत्रियों के बीच सहमति हुई थी।'

भारत और ब्रिटेन रोडमैप 2030 का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) तक ले जाना है और यह बहुआयामी संबंधों के सभी पहलुओं को शामिल करते हुए अगले 10 वर्षों के लिए सहयोग का मार्गदर्शन भी करेगा। बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने यह भी कहा हमारे क्षेत्र के करीब और हमारे क्षेत्र में कई भू-राजनीतिक और राजनीतिक बदलाव हुए हैं। एक बड़ा मुद्दा यह भी है कि हम कैसे कोरोना से और उसके स्वास्थ्य, राजनीतिक और आर्थिक परिणामों से निपटते हैं

ब्रिटिश विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने कहा कि हम भारत के साथ अपनी साझेदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं। भारत फ्री एंटरप्राइज और स्वतंत्रता में विश्वास करता है। वैक्सीनेशन दोनों देशों के बीच सहयोग का एक बड़ा क्षेत्र है। यहां सीरम इंस्टीट्यूट में उत्पादित आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन इसका एक उदाहरण है। हम साथ में बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे काप 26 से पहले पर्यावरण पर अपनी विशेषज्ञता साझा करना। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे जैसे देश भविष्य के लिए हमारी साझा योजनाओं पर मिलकर कार्य करें। हमारे पास कई क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा करने का एक बड़ा अवसर है चाहे वह सुरक्षा और रक्षा, या प्रौद्योगिकी, या स्वास्थ्य हो।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने आज ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों मंत्रियों ने 4 मई, 2021 को आयोजित भारत-ब्रिटेन वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू किए गए रोडमैप 2030 की विस्तृत समीक्षा की। वे आतंकवाद का मुकाबला करने और साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में उभरती चुनौतियों का समाधान करने पर पश्चिम एशिया और भारत-प्रशांत में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए। दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निर्बाध पहुंच की आवश्यकता पर चर्चा की गई। दोनों ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि किसी भी देश पर हमला करने के लिए अफगान क्षेत्र का उपयोग न किया जाए

chat bot
आपका साथी