कुपवाड़ा जिले के टंगधार में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकी मार गिराए

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे भारतीय इलाके में घुसपैठ का प्रयास कर रहे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को देखकर सेना के जवान अलर्ट हो गए।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:44 PM (IST)
कुपवाड़ा जिले के टंगधार में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकी मार गिराए
कुपवाड़ा जिले के टंगधार में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकी मार गिराए

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार में नियंत्रण रेखा पार कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है। आशंका है कि इन आतंकियों के साथी भी हैं जो मुठभेड़ के दौरान भाग निकले। सेना ने नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ा दी है।

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे भारतीय इलाके में घुसपैठ का प्रयास कर रहे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को देखकर सेना के जवान अलर्ट हो गए। जवानों ने उसी समय पोजीशन लेते हुए उन्हें चेतावनी दी। आतंकियों ने खुद को फंसते देख जवानों पर फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसमें दो आतंकी मौके पर ही मारे गए और अन्य भाग निकले।

गौरतलब है कि शनिवार को भी टंगडार में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन की आड़ में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों के मंसूबे को सेना के जवानों ने नाकाम बना दिया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक जवान जख्मी हो गया था।

chat bot
आपका साथी