कॉस्मोस बैंक साइबर जालसाजी मामले में दो गिरफ्तार, 2 दिनों में उड़ाए थे 94 करोड़ रुपये

कॉस्मोस बैंक साइबर जालसाजी मामले में दो लागों को गिरफ्तार किया गया है। हैकरों ने बैंक के सर्वर पर मालवेयर से हमला कर दो दिनों में 94 करोड़ रुपये निकाल लिए थे।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:07 AM (IST)
कॉस्मोस बैंक साइबर जालसाजी मामले में दो गिरफ्तार, 2 दिनों में उड़ाए थे 94 करोड़ रुपये
कॉस्मोस बैंक साइबर जालसाजी मामले में दो गिरफ्तार, 2 दिनों में उड़ाए थे 94 करोड़ रुपये

पुणे (प्रेट्र)। कॉस्मोस बैंक साइबर जालसाजी मामले में दो लागों को गिरफ्तार किया गया है। हैकरों ने बैंक के सर्वर पर मालवेयर (वायरस) से हमला कर दो दिनों में 94 करोड़ रुपये निकाल लिए थे। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। 11 और 13 अगस्त को अज्ञात हैकरों ने मालवेयर के जरिये बैंक के वीजा और रुपये कार्ड ग्राहकों की सूचना चुरा ली थी। स्विफ्ट प्रणाली पर उन्होंने हमला किया और 94 करोड़ रुपये निकाल लिए।

पुलिस उपायुक्त (साइबर एवं आर्थिक अपराध शाखा) ज्योतिप्रिय सिंह ने कहा, 'घरेलू लेनदेन की जांच के दौरान हमने सोमवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग फर्जी लेनदेन में शामिल पाए गए।' सिंह के नेतृत्व में जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने संदिग्ध के बारे में और कोई सूचना देने से मना कर दिया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इन दो गिरफ्तारियों के साथ हमें कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं। लेकिन उनके बारे में और जानकारी नहीं दे सकती। उन्होंने बताया कि दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें सात दिनों की हिरासत में एसआइटी को सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी