छात्रा के परिवार के समर्थन में उपवास पर बैठे आइआइटी मद्रास के दो छात्र

छात्रा के पिता ने की थी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से मुलाकात।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:36 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:36 AM (IST)
छात्रा के परिवार के समर्थन में उपवास पर बैठे आइआइटी मद्रास के दो छात्र
छात्रा के परिवार के समर्थन में उपवास पर बैठे आइआइटी मद्रास के दो छात्र

चेन्नई, प्रेट्र। आइआइटी मद्रास के दो छात्रों ने संस्थान के परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। दोनों छात्र आत्महत्या करने वाली छात्रा फातिमा लतीफ के परिवार की मांग का समर्थन कर रहे हैं। परिवार ने फैकल्टी के व्यवहार की आंतरिक जांच कराने की मांग की है।

मानविकी अंतिम वर्ष का छात्र अजहर मोइदीन और इसी संभाग में पीएचडी कर रहे जस्टिन जोसफ ने भूख हड़ताल शुरू की है। दोनों ने तख्तियां लगा रखी हैं जिसपर आंतरिक जांच, स्वच्छ और पूर्वाग्रह से रहित जांच और शिकायत निपटारा समिति गठित करने की मांग की है।

संस्थान प्रबंधन की ओर से बुलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर अजहर ने कहा कि उन्होंने हमसे मिलने की इच्छा जाहिर की है। समय की पुष्टि हो जाने के बाद हम मुलाकात करेंगे।

मानविकी प्रथम वर्ष की छात्रा फातिमा लतीफ ने नौ नवंबर को अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद संस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। केरल निवासी उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि एक वरिष्ठ फैकल्टी के कारण फातिमा ने आत्महत्या की।

chat bot
आपका साथी