त्रिपुरा में उग्रवादियों का घात लगाकर हमला, दो बीएसएफ जवान शहीद

त्रिपुरा के ढलाई जिले में सुबह 6.30 बजे करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर उग्रवादियों ने हमला कर किया। पेट्रोलिंग के दौरान हुए इस हमले में सब इंस्पेक्टर समेत BSF के दो जवान शहीद हो गए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:47 PM (IST)
त्रिपुरा में उग्रवादियों का घात लगाकर हमला, दो बीएसएफ जवान शहीद
त्रिपुरा में उग्रवादियों का घात लगाकर हमला, दो बीएसएफ जवान शहीद

अगरतला, प्रेट्र।  त्रिपुरा (Tripura) में भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के उग्रवादियों (Millitants) द्वारा घात लगाकर किए गए एक हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान शहीद हो गए हैं। उग्रवादियों ने मंगलवार को यह जानलेवा हमला तब किया जब BSF  के जवान इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। BSF के अनुसार उग्रवादी अपने साथ दो हथियार भी ले गए हैं। यहां बीएसफ का कैंप बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है।

BSF के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर भारु सिंह (Sub-Inspector Bhuru Singh ) और कांस्टेबल राज कुमार (Constable Raj Kumar ) का गंभीर रूप से घायल होने के बाद निधन हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों से साफ है कि उग्रवादियों को भी गोली लगी है। दोनों शहीदों ने बहुत ही बहादुरी से उग्रवादियों से मुकाबला किया और लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। उग्रवादी शहीद जवानों के हथियार लेकर भाग गए हैं।

BSF sub-inspector Bhuru Singh & Const Raj Kumar lost their lives during an exchange of fire b/w BSF patrolling party & militants at 6.30 am today at Border Outpost RC Nath in Dhalai, Tripura. As per the blood strains at the spot, militants reportedly sustained some injuries: BSF pic.twitter.com/RkOwrKX8TK

— ANI (@ANI) August 3, 2021

त्रिपुरा के ढलाई जिले में सुबह 6.30 बजे करीब BSF के जवानों पर उग्रवादियों ने यह हमला किया। उग्रवादियों के हमले और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई ढलाई के पास स्थित पानीसागर सेक्टर के चावमानू पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाली आरसी नाथ बार्डर पोस्ट के नजदीक हुई है। राज्य की राजधानी अगरतला से ढलाई जिला करीब 94 किलोमीटर दूर है। इसकी सीमाएं उत्तरी और दक्षिणी छोर से बांग्लादेश से घिरी हुई हैं। भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा में त्रिपुरा की सीमा केवल 856 किलोमीटर ही है।

chat bot
आपका साथी