तेलंगाना: जारी रहेगी राज्य ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल, 46वें दिन भी नहीं आया फैसला

तेलंगाना में करीब डेढ़ महीनों से जारी तेलंगाना के ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल 46वें दिन भी जारी है इसे खत्म करने को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:32 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:36 AM (IST)
तेलंगाना: जारी रहेगी राज्य ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल, 46वें दिन भी नहीं आया फैसला
तेलंगाना: जारी रहेगी राज्य ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल, 46वें दिन भी नहीं आया फैसला

हैदराबाद, आइएएनएस। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 46 वें दिन भी जारी रही। ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के नेताओं ने हड़ताल को लेकर कोई फैसला नहीं लिया।तेलंगाना उच्च न्यायालय ने श्रम आयुक्त को दो सप्ताह में हड़ताल का निर्णय लेने का निर्देश दिया है। इस बीच विभिन्न कर्मचारी संघों ने इसको लेकर अलग-अलग बैठकें की हैं।

संयुक्त कार्य समिति के संयोजक अश्वथामा रेड्डी ने कहा कि 5,100 टीएसआरटीसी मार्गों के निजीकरण के सरकार के कदम को चुनौती देने वाली याचिका पर एचसी के फैसले के बाद यह फैसला लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी