त्रिपुरा कांग्रेस के प्रमुख ने पुलिस थाने में जड़ा IPFT समर्थक को थप्पड़, शिकायत दर्ज

त्रिपुरा राज्य के कांग्रेस इकाई के प्रमुख प्रद्योत किशोर देवबर्मन के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी इंडिजिनयस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के एक समर्थक को थप्पड़ मारने के आरोप में शिकायत दर्ज की

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 02:55 PM (IST)
त्रिपुरा कांग्रेस के प्रमुख ने पुलिस थाने में जड़ा IPFT समर्थक को थप्पड़, शिकायत दर्ज
त्रिपुरा कांग्रेस के प्रमुख ने पुलिस थाने में जड़ा IPFT समर्थक को थप्पड़, शिकायत दर्ज

अगरतला,पीटीआइ। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान देश में जंग जैसा माहौल है। गुरुवार को भाजपा प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर एक व्‍यक्ति ने जूता फेंक दिया। फिर शुक्रवार को रैली के दौरान एक शख्स ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। इसी बीच पुलिस ने त्रिपुरा के कांग्रेस इकाई के प्रमुख प्रद्योत किशोर देवबर्मन के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी इंडिजिनयस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के एक समर्थक को थप्पड़ मारने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि IPFT समर्थक पर आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर प्रद्योत किशोर देवबर्मन की बहन और पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा देवबर्मन के काफिले पर हमला करने का प्रयास किया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल है, जिसमें खोवाई जिले के एक पुलिस थाने के अंदर देवबर्मन को मिंटू देबबर्मा नामक आदमी के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। खोवाई थाने के प्रभारी पार्थ चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य कांग्रेस प्रमुख को अगले दो से तीन दिनों में नोटिस भेजा जाएगा, उनसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले में सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि देबबर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा देबबर्मन के काफिले पर कथित रूप से ईंट फेंकने की कोशिश की। जहां अब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, वहीं आईपीएफटी के प्रवक्ता, मंगल देबबर्मा ने मिंटू देबबर्मा का बचाव करते हुए कहा कि 'मिंटू संयोग से वहा था' और वो और ना ही हमारी पार्टी किसी हमले के प्रयास में शामिल थी। बता दें कि आईपीएफटी त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा का सहयोगी दल है।

chat bot
आपका साथी