कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच व्यापारियों का फैसला, इंदौर में शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे कई बाजार

Coronavirus In MP 50 से अधिक व्यापारिक संगठन जिनके तहत 20000 दुकानें हैं उन्होंने व्यापारियों के इस फैसले का समर्थन किया है। इसमें कपड़ा बाजार किराना बाजार हार्डवेयर और लोहे की दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक बाजार की दुकानें शामिल हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:43 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 01:57 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच व्यापारियों का फैसला, इंदौर में शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे कई बाजार
इंदौर में शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे कई बाजार।

इंदौर, एएनआइ। Coronavirus In MP, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच राज्य के इंदौर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बाजारों को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला किया गया है। इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कई बाजारों में व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद करने का निर्णय लिया है।व्यापारियों ने सप्ताह के बाकी दिनों में दुकानें शाम को 6 बजे तक खुली रखने का फैसला किया है।

50 से अधिक व्यापारिक संगठन जिनके तहत 20,000 दुकानें हैं उन्होंने व्यापारियों के इस फैसले का समर्थन किया है। इसमें कपड़ा बाजार, किराना बाजार, हार्डवेयर और लोहे की दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक बाजार की दुकानें शामिल हैं। इन सभी को मिलाकर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार है और विभिन्न शहरों से लाखों लोग इन थोक बाजारों में आते हैं।

व्यापारियों ने किया समर्थन

भारती ट्रेडर्स के मोहम्मद रियाज़ गाज़ी ने कहा है कि इंदौर में दिन-प्रतिदिन सकारात्मक मामलों में वृद्धि हो रही है, इसलिए इंदौर में व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन से मुलाकात की है और फैसला किया है कि वे शनिवार और रविवार को दुकानें बंद कर देंगे। नियमित रूप से बाजारों को शाम 6 बजे बंद करने का भी निर्णय लिया गया है जो पहले 8 बजे तक खुले रहते थे।

सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने कहा कि जिस तरह से इंदौर में मामले बढ़ रहे हैं, हमने शनिवार और रविवार को नियमित बाजार बंद करने का फैसला किया है जबकि अन्य दिनों में दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी।

इंदौर COVID बुलेटिन के अनुसार, 25 सितंबर को, इंदौर में 445 नए मामले सामने आए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। अब तक, मामलों की कुल संख्या 22,129 है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 538 है।

chat bot
आपका साथी