सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेशों से की कोरोना से निपटने पर चर्चा, दिए कई अहम आदेश

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए निरंतर तरीके से सतर्कता बरतने को कहा। कोरोना प्रोटोकॉल को सही तरीके से लागू कराने का शीर्ष अधिकारियों को आदेश भी दिया।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:43 PM (IST)
सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेशों से की कोरोना से निपटने पर चर्चा, दिए कई अहम आदेश
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और राजेश भूषण की फाइल फोटो

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच आज केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ उच्च बैठक की। कोरोना से निपटने और टीकाकरण को लेकर हुई यह बैठक वर्चु्अल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। अजय कुमार भल्ला ने केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए निरंतर तरीके से सतर्कता बरतने को कहा। कोरोना प्रोटोकॉल को सही तरीके से लागू कराने का शीर्ष अधिकारियों को आदेश भी दिया। प्रोटोकॉल के तहत बड़े सामाजिक समारोहों और बाजारों पर विशेष नजर रखने को की सलाह दी है।

Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla, along with Rajesh Bhushan, Union Health Secretary, chaired a high-level meeting to review and discuss the COVID status, and the management and response strategy with Chief Secretaries of all the Union Territories of India: Govt of India— ANI (@ANI) April 20, 2021

वहीं, बैठक के दौरान डॉक्टर वीके पॉल ने राज्यों को अगले तीन सप्ताह के लिए अग्रिम योजना बनाने को सलाह दी। उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों की तुरंत पहचान करने के लिए एक रैंडमली सर्वे रूप में टेस्टिंग करने की भी सलाह दी है। 

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1700 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 1,761 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की मृत्यु दर गिरकर 1.19 फीसद हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल कोरोना से 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी