कोरोना को हराना है: एनएचएआइ ने आक्सीजन टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने शनिवार को कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गो से लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) की ढुलाई करने वाले टैंकरों और कंटेनरों को टोल शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर।.

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:13 AM (IST)
कोरोना को हराना है: एनएचएआइ ने आक्सीजन टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया
कोरोना को हराना है: एनएचएआइ ने आक्सीजन टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने शनिवार को कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गो से लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) की ढुलाई करने वाले टैंकरों और कंटेनरों को टोल शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। एक बयान के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान देश में मेडिकल आक्सीजन की अभूतपूर्व मांग को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन की ढुलाई करने वाले कंटेनरों को एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों के समान माना जाएगा और उन्हें दो महीने के लिए या अगले आदेश तक यह छूट दी गई है।

एनएचएआइ ने कहा कि ऐसा राष्ट्रीय राजमार्गो पर एलएमओ ले जाने वाले टैंकरों और कंटेनरों को निर्बाध रास्ता देने के लिए किया गया है। हालांकि फास्टैग लागू किए जाने के बाद से टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय लगभग शून्य है और वह पहले से मेडिकल आक्सीजन के तेजी से और निर्बाध परिवहन के लिए ऐसे वाहनों को प्राथमिकता दे रहा है।

chat bot
आपका साथी