मद्रास हाई कोर्ट के तीन जजों को कोरोना, सुनवाई को सख्ती से सीमित करने का फैसला

मद्रास हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन नए घटनाक्रम के बाद अदालत ने सुनवाई को सख्ती से सीमित करने का फैसला किया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:28 AM (IST)
मद्रास हाई कोर्ट के तीन जजों को कोरोना, सुनवाई को सख्ती से सीमित करने का फैसला
मद्रास हाई कोर्ट के तीन जजों को कोरोना, सुनवाई को सख्ती से सीमित करने का फैसला

चेन्नई, पीटीआइ। मद्रास हाई कोर्ट के तीन जजों का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद प्रशासनिक समिति ने जजों के आवासों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीमित पीठों के साथ सुनवाई को सख्ती से सीमित करने का फैसला किया है।

हाई कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला किया कि अब दो खंडपीठ और चार एकल जज आपात मामलों की सुनवाई करेंगे और सोमवार से यह सुनवाई हाई कोर्ट परिसर में न होकर, जजों के आवासीय चैंबरों से होगी। राज्य भर की सभी अधीनस्थ अदालतों में भी यही नियम लागू होंगे।

फिलहाल नौ जिला अदालतों में सीमित रूप से खुली कोर्ट में सुनवाई की अनुमति थी। हाई कोर्ट परिसर में 30 जून तक सभी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। तीनों जजों के अलावा उनके कुछ निजी कर्मचारियों का भी कोरोना परीक्षण पॉजिटिव निकला है, जिसके चलते कोर्ट प्रशासन ने हाल ही में घोषित छूटों को वापस करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, जजों ने वर्चुअल सुनवाई के बाद पिछले कुछ दिनों से कोर्ट परिसर में अपने चैंबरों से काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन ताजा मामलों के बाद उन्होंने अपने फैसले को वापस लेते हुए घरों से ही वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला किया।

chat bot
आपका साथी