तिरुवनंतपुरम पुलिस ने COVID-19 जागरूकता अभियान का आयोजन किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक राज्य में सीओवीआईडी -19 के 12721 सक्रिय मामले हैं और 120 की मौत हो चुकी है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:33 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम पुलिस ने COVID-19 जागरूकता अभियान का आयोजन किया
तिरुवनंतपुरम पुलिस ने COVID-19 जागरूकता अभियान का आयोजन किया

तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। तिरुवनंतपुरम शहर की पुलिस ने कोरोना वायरस के बारे में आम लोगों में जागरूकता पैदा करने और इसे अनुबंधित करने वाले रोगियों से निपटने के लिए एक अभियान चलाया। नगर पुलिस आयुक्त बलराम कुमार उपाध्याय ने पालम में अभियान का उद्घाटन किया। एएनआई से बात करते हुए डीसीपी दिव्या गोपीनाथ ने बताया, 'शहर भर में एक प्रतिज्ञा अभियान का आयोजन किया गया है। 200 स्थानों पर प्रतिज्ञा ली जा रही है। जनता भी भाग ले रही है और सीख रही है कि कैसे सीओवीआईडी -19 के रोगियों का इलाज किया जाए और उन्हें अलग नहीं किया जाए।'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक राज्य में सीओवीआईडी -19 के 12,721 सक्रिय मामले हैं और 120 की मौत हो चुकी है। बता दें कि अब दुनिया में कोरोना वायरस के मामले भारत में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 52,956 और 54,923 नए मामले आए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है, लेकिन देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। बात प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (5,304,394), ब्राजील (3,112,393) में हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार 11 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए 2 करोड़ 60 लाख 15 हजार 297 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7 लाख 33 हजार 449 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 31 मार्च को 88.83 फीसद सक्रिय मामलों की तुलना में इस समय इनकी संख्या 28.21 फीसद रह गई है। इनमें से भी एक फीसद से भी कम मरीज वेंटीलेटर पर हैं, जबकि तीन फीसद से कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। आइसीयू में चार फीसद से कम मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी