तिरुवनंतपुरम में नए दिशा-निर्देशों के साथ फिर से जिम, सैलून और ब्यूटी पार्लरों को खोलने की तैयारी

तिरुवनंतपुरम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को जिम सैलून और ब्यूटी पार्लरों को फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:43 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:43 AM (IST)
तिरुवनंतपुरम में नए दिशा-निर्देशों के साथ फिर से जिम, सैलून और ब्यूटी पार्लरों को खोलने की तैयारी
तिरुवनंतपुरम में नए दिशा-निर्देशों के साथ फिर से जिम, सैलून और ब्यूटी पार्लरों को खोलने की तैयारी

तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। तिरुवनंतपुरम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को जिम, सैलून और ब्यूटी पार्लरों को फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। डीडीएमए ने कहा कि जिमों को ऑक्सीजन संतृप्ति को रिकॉर्ड करने के लिए ऑक्सीमीटर प्रदान करने की आवश्यकता होगी और सैलून को स्टैगर क्लाइंट प्रविष्टि के लिए नियुक्ति की टोकन प्रणाली अपनाने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, "95 फीसदी से कम ऑक्सीजन संतृप्ति वाले लोगों को व्यायाम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनिवार्य सुरक्षा उपाय के साथ-साथ सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी, गर्भवती महिला रिस्क ले कर कार्य इस करोना काल में कार्य कर रहे हैं उन सभी  को ज्यादा से एहतियात बरतनी होगी। DDMA ने आगे कहा कि कार्ड-आधारित या संपर्क रहित भुगतान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।डीडीएमए ने कहा, "स्पा, सौना, स्टीम बाथ और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।"

महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित

देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। यहां पांच लाख 72 हजार 734 मामले सामने आ गए हैं। एक लाख 51 हजार 865 एक्टिव केस है। चार लाख एक हजार 442 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 19 हजार 427 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद दूसरे नंबर तमिलनाडु सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। यहां पर तीन लाख 26 हजार 245 मामले सामने आ गए हैं। यहां 53 हजार 716 एक्टिव केस है। दो लाख 67 हजार 015 मरीज ठीक हो गए हैं और 5514 मरीजों की मौत हो गई है। 

तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश संक्रमित

वहीं तीसरे नंबर आंध्र प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। आंध्र प्रदेश में दो लाख 73 हजार 085  मामले सामने आ गए हैं। यहां 89 हजार 907 एक्टिव केस है। एक लाख 80 हजार 703 मरीज ठीक हो गए हैं और 2475 लोगों की मौत हो गई है।  

chat bot
आपका साथी