सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार से पैसे लेने वाले स्कूल, कॉलेज और NGO आरटीआई के दायरे में

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि सरकार से पैसे लेने वाले एनजीओ सूचना के अधिकार कानून (आरटीआइ एक्ट) के तहत जानकारी देने के लिए बाध्य हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 07:31 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार से पैसे लेने वाले स्कूल, कॉलेज और NGO आरटीआई के दायरे में
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार से पैसे लेने वाले स्कूल, कॉलेज और NGO आरटीआई के दायरे में

नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसले में कहा कि सरकार से पैसे लेने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सूचना के अधिकार कानून (आरटीआइ एक्ट) के तहत जानकारी देने के लिए बाध्य हैं।

कौन-कौन से संस्‍थान आते हैं आरटीआइ के दायरे में 

शीर्ष अदालत ने कहा कि स्कूल, कॉलेज या अस्पताल, जो सरकार से प्रत्यक्ष या रियायती दर पर जमीन के रूप में अप्रत्यक्ष मदद लेने वाले संस्थान भी आरटीआइ के दायरे में आते हैं। ऐसे संस्थान भी आरटीआइ के तहत लोगों को सूचना देने के लिए बाध्य हैं।

जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा, 'अगर एनजीओ या अन्य संस्थान सरकार से पर्याप्त मात्रा में वित्तीय मदद हासिल करते हैं तो हमें कोई ऐसा कारण नहीं नजर आता कि क्यों कोई नागरिक यह जानकारी नहीं मांग सकता कि एनजीओ या अन्य संस्थानों को दिए गए उसके पैसे का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं।'

पारदर्शिता लाने के लिए लागू किया गया आरटीआइ एक्ट 

शीर्ष अदालत ने कहा कि सार्वजनिक जीवन और सार्वजनिक व्यवहार में पारदर्शिता लाने के लिए ही आरटीआइ एक्ट को लागू किया गया था। पीठ ने कहा, 'हमें यह मानने में कोई संकोच नहीं है कि सरकार द्वारा प्रदत्त धन से एक एनजीओ को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय मदद मिलती है तो वह अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जवाबदेह सार्वजनिक प्राधिकरण होगा।'

सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर सुनवाई कर रहा था कि सरकार से पैसे लेने वाले एनजीओ 2005 के आरटीआइ एक्ट के प्रावधानों के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण के दायरे में आते हैं या नहीं। कई स्कूलों, कॉलेजों और इन शैक्षणिक संस्थानों को चलाने वाले संस्थानों ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर यह दावा किया था कि एनजीओ आरटीआइ एक्ट के दायरे में नहीं आते।

chat bot
आपका साथी