दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन: कर्नाटक के हुबली में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म

कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। अभी भारत और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:00 PM (IST)
दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन: कर्नाटक के हुबली में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म
दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन: कर्नाटक के हुबली में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म

बेंगलुरु, आइएएनएस। कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। अभी भारत और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है।

हुबली दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय है

हुबली दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन का मुख्यालय है। एसडब्ल्यूआर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां कहा, 'प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई 550 मीटर बढ़ाकर 1400 मीटर की जाएगी। यह प्लेटफॉर्म दस मीटर चौड़ा होगा। वर्तमान में दुनिया का सबसे लंबा 1366 मीटर का प्लेटफॉर्म गोरखपुर में है।'

गोरखपुर उत्तर पूर्व रेलवे जोन का मुख्यालय है

गोरखपुर उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) जोन का मुख्यालय है। सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म हुबली और बेंगलुरु के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के हिस्से के रूप में बन रहा है, जिसमें स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या पांच से बढ़ाकर आठ की जा रही है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि नवंबर में शुरू हुआ यह कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी