लुटियंस दिल्ली के छह संगठनों पर 1.4 करोड़ का किराया बाकी, जारी किया गया नोटिस

राजधानी दिल्ली के सबसे अहम इलाके में बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन फखरुद्दीन अली स्मारक समिति डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन व लाल बहादुर शास्त्री स्मारक सहित छह सामाजिक संगठनों पर 1.4 करोड़ रुपये किराया बकाया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:31 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:31 AM (IST)
लुटियंस दिल्ली के छह संगठनों पर 1.4 करोड़ का किराया बाकी, जारी किया गया नोटिस
राष्ट्रीय राजधानी के सबसे अहम इलाके में नौ संगठनों व न्यासों आदि को आवंटित की गई है जगह

नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय राजधानी के लुटियंस जोन स्थित बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन, फखरुद्दीन अली स्मारक समिति, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन व लाल बहादुर शास्त्री स्मारक सहित छह सामाजिक संगठनों को आवंटित जगह का 30 जून तक 1.4 करोड़ रुपये किराया बकाया है।

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि दो अन्य संगठन जिनके कार्यालयों का किराया बकाया है, उनमें इंडियन वीमेन प्रेस कोर (आइडब्ल्यूपीसी) व महिला दक्षता समिति शामिल हैं। उच्च सदन में एक सवाल के लिखित जवाब में आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में नौ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), न्यासों, स्मारकों व सामाजिक संगठनों को कार्यालय के लिए स्थान आवंटित किए गए हैं। जिन इलाकों में ये कार्यालय हैं, उन्हें लुटियन की दिल्ली भी कहा जाता है। इन संगठनों में विदेशी पत्रकार क्लब, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट व बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट भी शामिल हैं। हालांकि, इन तीनों का कोई किराया फिलहाल बाकी नहीं है।                                              

पुरी ने कहा कि किराए के भुगतान की संपदा निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से नियमित रूप से निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा, '30 जून, 2021 तक इन संगठनों से उनके आवंटन की तारीख से कुल 3,79,45,957 रुपये की राशि प्राप्त की गई है। उन संगठनों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके किराये अभी देय हैं।'

उन्होंने बताया कि इस साल 30 जून तक महिला दक्षता समिति के 64.76 लाख, जबकि इंडियन वीमेन प्रेस कोर के 30.30 लाख रुपये बाकी हैं। इसी प्रकार फखरुद्दीन अली स्मारक समिति के 32.80 लाख व श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुसंधान फाउंडेशन के 11.06 लाख रुपये बाकी हैं। बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन के 1.5 लाख व लाल बहादुर शास्त्री स्मारक के 18,440 रुपये बाकी हैं।

chat bot
आपका साथी