सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए तय की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतें

एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन मिलेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की नई कीमतें तय कर दीं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:04 PM (IST)
सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए तय की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतें
राज्य सरकारों को कंपनी 400 रुपये प्रति खुराक की दर से देगी वैक्सीन।

नई दिल्ली, प्रेट्र। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन की नई कीमतें तय कर दीं। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद उसने इस वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज 600 रुपये रखी है।

सीरम ने कहा- 50 फीसद वैक्सीन केंद्र सरकार और 50 फीसद राज्यों, निजी अस्पतालों को मिलेगी

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि कंपनी वैक्सीन के कुल उत्पादन का 50 फीसद भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को देगी और शेष 50 फीसद वैक्सीन राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी। अब तक सिर्फ केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीद रही थी, लेकिन अब राज्य सरकारें भी वैक्सीन को खरीद सकेंगी।

कोविशील्ड वैक्सीन: सरकारी अस्पतालों को 400 रुपये, निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी

सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन की एक खुराक की कीमत राज्य सरकार के लिए (सरकारी अस्पतालों में) 400 रुपये होगी, जबकि निजी अस्पतालों को 600 रुपये में एक खुराक मिलेगी।

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में और निजी अस्पतालों में 250 रुपये में लग रही

गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में यह फिलहाल मुफ्त में लग रही है। वहीं, निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपये है।

एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी वैक्सीन

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को भी वैक्सीन मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हंै।

chat bot
आपका साथी