लोगों को गुमराह करने में जुटे अलगाववादी; हुर्रियत का इन्कार, मीरवाइज ने नहीं भरा कोई बांड

मीरवाइज को 370 हटने के बाद घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजरबंद कर रखा था। हुर्रियत कांफ्रेंस ने बयान जारी कर कहा कि मीरवाइज ने रिहाई के लिए कोई बांड नहीं भरा है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 11:04 PM (IST)
लोगों को गुमराह करने में जुटे अलगाववादी; हुर्रियत का इन्कार, मीरवाइज ने नहीं भरा कोई बांड
लोगों को गुमराह करने में जुटे अलगाववादी; हुर्रियत का इन्कार, मीरवाइज ने नहीं भरा कोई बांड

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर के हालात साजगार हो रहे हैं, लेकिन कुछ अलगाववादी तत्वों को यह बात हजम नहीं हो रही। रिहाई के लिए बांड भरे जाने के बाद भी यह तत्व आवाम को फिर गुमराह करने में जुट गए हैं। मीरवाइज मौलवी उमर फारूक की ओर से रिहाई के लिए बांड भरने की खबर को ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट ने नकार दिया है।

गौरतलब है कि अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि मीरवाइज उन सात राजनीतिक लोगों में से एक हैं, जिन्होंने रिहाई के लिए बांड भर प्रशासन को यकीन दिलाया है कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे हालात बिगड़ें।

मीरवाइज को 370 हटने के बाद घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजरबंद कर रखा था। हुर्रियत कांफ्रेंस ने बयान जारी कर कहा कि मीरवाइज ने रिहाई के लिए कोई बांड नहीं भरा है। हुर्रियत चेयरमैन की छवि बिगाड़ने के लिए इस तरह की खबर फैलाई गई है।

हुर्रियत चेयरमैन पांच अगस्त से अपने ही घर में नजरबंद हैं जिस कारण वह लोगों से खुलकर मिलने में असमर्थ हैं। हुर्रियत ने अपने बयान में कहा है कि जम्मू कश्मीर के संदर्भ में हुर कांफ्रेंस और इसके नेताओं का स्टैंड स्पष्ट है। इसमें कोई बदलाव नहीं है।

chat bot
आपका साथी