कोरोना वैक्सीन की किल्लत होगी दूर, कल भारत पहुंचेगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की दूसरी खेप

देश में संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 317 है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:41 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन की किल्लत होगी दूर, कल भारत पहुंचेगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की दूसरी खेप
एक मई को भारत पहुंची थी स्पुतनिक-वी की पहली खेप

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर दिन नए नए कदम उठा रही है इसके मद्देनजर केंद्र ने टीकाकरण अभियान तेज करने का फैसला किया है। इस बीच कई राज्यों की तरफ से कोविड वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें की जा रह हैं। इसे लेकर केंद्र ने राज्यों से बात भी की है। इस बीच खबर है कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक की दूसरी खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाएगी। बता दें कि इससे पहले एक मई को स्पुतनिक की पहली खेप भारत पहुंची थी।

The second batch of Sputnik V COVID19 vaccines to arrive in India tomorrow

(file pic) pic.twitter.com/HIAuvehyL5

— ANI (@ANI) May 13, 2021

बता दें कि देश में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। माना जा रहा है कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन से कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को काफी मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 317 है।

पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा एक दिन में चार हजार से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 62 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में कोरोना के 4,120 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, देश में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी हर रोज रिकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में 3 लाख 52 हजार 181 मरीज ठीक भी हुए हैं जो कि सकारात्मक दिशा को बता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी