SC में स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों को समय से वेतन वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित

स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों को समय से पर्याप्त वेतन की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई स्थगित हो गई।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:55 PM (IST)
SC में स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों को समय से वेतन वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित
SC में स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों को समय से वेतन वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित

नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोविड-19 ड्यूटी में लगे डॉक्टरों व हेल्थकेयर वर्करों की समय से वेतन भुगतान वाली मांग की याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते तक स्थगित कर दी।  डॉक्टर आरुषी जैन द्वारा दर्ज कराई गई याचिका पर कोर्ट में सुनवाई की गई जिसमें उचित रहन-सहन, क्वारंटाइन व अन्य सुविधाओं से जुड़ी मांग की गई थी। इससे पहले  जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र से  डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन का भुगतान करने के लिए 10 अगस्त का समय निर्धारित किया था।  

केंद्र द्वारा चार राज्यों- पंजाब, कर्नाटक, त्रिपुरा और महाराष्ट्र के खिलाफ शिकायत के बाद कोर्ट ने यह निर्देश दिया था। ये चारों राज्य केंद्र की ओर से दिशा निर्देश दिए जाने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। 20 मार्च 2020 तक यह बीमारी भारत में पूरी तरह फैल चुकी थी। इस पर काबू पाने की दिशा में भारत सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास जारी है। सरकार की सहायता हेतु भी महामारी से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था है।

chat bot
आपका साथी