ऊपरी कक्षा में पहुंचा संचार उपग्रह जीसैट-29, दस साल तक चलेगा मिशन

इसरो ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10.27 बजे लिक्विड अपोजी मोटर इंजन की मदद से सैटेलाइट की कक्षा को ऊपर उठाया गया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:55 PM (IST)
ऊपरी कक्षा में पहुंचा संचार उपग्रह जीसैट-29, दस साल तक चलेगा मिशन
ऊपरी कक्षा में पहुंचा संचार उपग्रह जीसैट-29, दस साल तक चलेगा मिशन
चेन्नई, आइएएनएस। भारत का अत्याधुनिक और सबसे भारी संचार उपग्रह जीसैट-29 ऊपरी कक्षा में पहुंच गया है। इस सैटेलाइट को बुधवार की शाम श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी-एमके3-डी2 के माध्यम से प्रक्षेपित किया था। रॉकेट ने इसे प्रारंभिक कक्षा में स्थापित कर दिया था।

इसरो ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10.27 बजे लिक्विड अपोजी मोटर इंजन की मदद से सैटेलाइट की कक्षा को ऊपर उठाया गया। इससे पहले गुरुवार सुबह भी सैटेलाइट की कक्षा को थोड़ा ऊंचा किया गया था।

बुधवार को लॉन्चिग के बाद इसरो के प्रमुख के. सिवन ने बताया था कि सैटेलाइट को तीन चरणों में उसकी मुख्य कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा। यह सैटेलाइट 10 साल के अभियान पर भेजा गया है। इस अत्याधुनिक सैटेलाइट की मदद से पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट व संचार की सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी