Violent tractor parade: संबित पात्रा ने कहा- जिनको अन्नदाता बुला रहे थे वह चरमपंथी निकले

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के हिंसक होने पर कहा कि इतने दिनों से उन्हें अन्नदाता के तौर पर देख रहे थे वह अब चरमपंथी बन गए हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:31 PM (IST)
Violent tractor parade: संबित पात्रा ने कहा- जिनको अन्नदाता बुला रहे थे वह चरमपंथी निकले
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड हुई हिंसक।

नई दिल्ली, प्रेट्र। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के हिंसक होने पर कहा कि इतने दिनों से उन्हें अन्नदाता के तौर पर देख रहे थे, वह अब चरमपंथी बन गए हैं।

एक उपद्रवी ने लाल किले पर चढ़कर उसे थमाया गया तिरंगा नीचे फेंका

संबित पात्रा ने मंगलवार को ट्वीट के साथ एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक उपद्रवी लाल किले पर चढ़कर उसे थमाया गया तिरंगा नीचे फेंक रहा है और एक अन्य झंडा फहरा रहा है। भाजपा नेता ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए इसे पीड़ादायक कहा।

किसानों ने पुलिस के साथ किए करार को तोड़कर की गुंडागर्दी

किसानों के एक धड़े ने दिल्ली पुलिस के साथ किए करार को तोड़ दिया और गुंडागर्दी पर उतर आए। जिन्हें इतने दिनों से अन्नदाता कहा जा रहा था, वह असल में चरमपंथी निकले।

चिराग पासवान ने कहा- लोजपा किसानों के कृत्य की निंदा करती है

इसी तरह लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से आंदोलन की आड़ में कुछ अराजक तत्वों ने इस अपराध को अंजाम दिया है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लोजपा ऐसे कृत्य की निंदा करती है।

भीड़ से बचने के लिए पुलिस वालों को दीवार से कूदना पड़ा

एक अन्य भाजपा प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने पूछा, 'क्या भीड़ को आतंकवादी कहा जा सकता है? यह कितने शर्म की बात है कि भीड़ के हाथों मारे जाने से बचने के लिए पुलिस वालों को दीवार से कूदना पड़ा और फिर भी पूरी तरह से संयम बरता। अब आप ही फैसला कीजिए कि आप ऐसी भीड़ को क्या कहेंगे? असामाजिक तत्वों का समूह, देशद्रोही या सीधे तौर पर आतंकवादी?

chat bot
आपका साथी