देश में बढ़ा कोरोना का कहर, रूस के डिप्टी पीएम यूरी बोरिसोव ने टाला भारत दौरा

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रूस के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर यूरी बोरिसोव ने अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। बता दें कि इस महीने के अंत में उन्हें भारत-रूस व्यापार आर्थिक-सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत का दौरा करना था।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:05 PM (IST)
देश में बढ़ा कोरोना का कहर, रूस के डिप्टी पीएम यूरी बोरिसोव ने टाला भारत दौरा
महीने के अंत में था यूरी बोरिसोव का भारत दौरा

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना की दूसरी लहर से तबाही मची हुई है। इसके चलते कई देशों ने भारत की यात्रा पर रोक लगा दी है। इस बीच रूस के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर यूरी बोरिसोव ने अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। बता दें कि इस महीने के अंत में उन्हें भारत-रूस व्यापार, आर्थिक-सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत का दौरा करना था।

Visit of Russian Deputy Prime Minister Yury Borisov to India postponed. He was slated to visit the country, later this month for India-Russia intergovernmental commission for trade, economic, cultural, and scientific cooperation.

(File photo) pic.twitter.com/YjgnJGAElU

— ANI (@ANI) April 22, 2021
chat bot
आपका साथी