मुंबई: इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद अस्‍पताल में हंगामा, एक गिरफ्तार

मृतक के क्रोधित रिश्‍तेदारों ने अस्‍पताल में तोड़-फोड़ तो की ही साथ ही डॉक्‍टरों व सिक्‍योरिडी गार्ड पर भी हमला किया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 12:26 PM (IST)
मुंबई: इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद अस्‍पताल में हंगामा, एक गिरफ्तार
मुंबई: इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद अस्‍पताल में हंगामा, एक गिरफ्तार
class="MsoNormal" style="text-align: justify;">मुंबई, एएनआइ। नायर अस्‍पताल में ईलाज के दौरान मरीज की मौत से गुस्‍साए उसके रिश्‍तेदारों ने अस्‍पताल में हंगामा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक व्‍यक्‍ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो महिलाओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है पर उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, जैसे ही डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित किया, कुछ रिश्तेदारों ने वार्ड नंबर 23 में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स के साथ-साथ तीन रेजिडेंट डॉक्टरों पर भी हमला कर दिया। साथ ही अस्पताल की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया। सुरक्षा गार्ड्स के रोकने पर उन्‍होंने उनके साथ भी मारपीट की।

महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर की अध्यक्ष डॉ. कल्याणी डोंगरे ने बताया कि मृतक के रिश्‍तेदारों ने डॉक्टरों पर हमला करने के साथ ही अस्पताल की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी