भारतीय छात्रों को राहत: अगस्त से प्रति सप्ताह एयर इंडिया के 22 विमान जाएंगे अमेरिका, फ्लाइट की संख्या हुई दोगुनी

फ्लाइट की संख्या बढ़ने के बावजूद अमेरिका में पढ़ रहे छात्र व काम करने वाले पेशेवरों को आसानी से टिकट नहीं मिलने जा रहा है। बड़ी संख्या में अमेरिका में पढ़ने वाले छात्र वहां जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:24 PM (IST)
भारतीय छात्रों को राहत: अगस्त से प्रति सप्ताह एयर इंडिया के 22 विमान जाएंगे अमेरिका, फ्लाइट की संख्या हुई दोगुनी
अगस्त से प्रति सप्ताह एयर इंडिया के 22 विमान जाएंगे अमेरिका

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अमेरिका में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों भारतीय छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। एयर इंडिया अगस्त के पहले सप्ताह से अमेरिका जाने वाले विमानों की संख्या को दोगुनी करने जा रही है। अभी अमेरिका जाने वाले विमानों की संख्या कम होने से छात्रों को टिकट मिलने में भारी दिक्कत के साथ काफी अधिक किराया भी देना पड़ रहा है।

अगस्त से प्रति सप्ताह एयर इंडिया के 22 विमान जाएंगे अमेरिका

एयर इंडिया के मुताबिक अभी एक सप्ताह में 11 विमान अमेरिका जा रहे हैं, जिनकी संख्या सात अगस्त से बढ़ाकर 22 कर दी जाएगी। एयर इंडिया अगस्त के पहले सप्ताह से अमेरिका जाने वाले अधिक से अधिक यात्री को समायोजित करने की कोशिश कर रही है। एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक इन 22 विमानों के अलावा नई दिल्ली से न्यूयार्क के लिए छह 13, 20 और 27 अगस्त को एयर इंडिया के विमान उड़ान भरेंगे।

बड़ी संख्या में अमेरिका में पढ़ने वाले छात्र जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं

सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट की संख्या बढ़ने के बावजूद अमेरिका में पढ़ रहे छात्र व काम करने वाले पेशेवरों को आसानी से टिकट नहीं मिलने जा रहा है। बड़ी संख्या में अमेरिका में पढ़ने वाले छात्र वहां जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अमेरिका जाने वाले विमान की उड़ान को रद करने को लेकर छात्रों ने आलोचना की थी

एयर इंडिया ने पहले ही अगस्त के पहले सप्ताह से अमेरिका जाने वाले विमानों की संख्या में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। हाल ही में एयर इंडिया की तरफ से अमेरिका जाने वाले विमान की उड़ान को रद करने एवं उसका नया समय देने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर छात्रों ने काफी आलोचना की थी।

कोरोना की वजह से अमेरिका की उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया गया था

कहा गया कि एयर इंडिया की तरफ से विमान रद होने की कोई जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि कोरोना की वजह से अमेरिका की उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया गया। इनमें मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली उड़ान भी शामिल थी। एयर इंडिया के मुताबिक इस उड़ान को रद करने की जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी।

31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों का बढ़ाया गया निलंबन 

कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगाए गए निलंबन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि, चुनिंदा मार्गों पर सक्षम अधिकारियों द्वारा अलग-अलग मामलों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकेगी। भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च, 2020 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

chat bot
आपका साथी