पुलवामा हमले पर बोले पूर्व रॉ चीफः हमला किसी एक की नहीं, टीम की साजिश, सुरक्षा में चूक भी जिम्मेदार

पुलवामा में आतंकी हमला किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है। इसके पीछे पूरी टीम की साजिश रही होगी।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:40 AM (IST)
पुलवामा हमले पर बोले पूर्व रॉ चीफः हमला किसी एक की नहीं, टीम की साजिश, सुरक्षा में चूक भी जिम्मेदार
पुलवामा हमले पर बोले पूर्व रॉ चीफः हमला किसी एक की नहीं, टीम की साजिश, सुरक्षा में चूक भी जिम्मेदार

हैदराबाद, प्रेट्र।  पुलवामा में आतंकी हमला किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है। इसके पीछे पूरी टीम की साजिश रही होगी। इसमें कुछ हद तक सुरक्षा में चूक भी जिम्मेदार है, क्योंकि जवानों के काफिले की जानकारी आतंकियों को थी। यह मानना है खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनॉलिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद का।

'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वाह्य खुफिया तंत्र' विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में सूद ने यह बातें कहीं। भारत के संभावित जवाब के बारे में पूछने पर रॉ के पूर्व प्रमुख ने कहा, 'यह कोई बॉक्सिंग का मैच नहीं है। जहां पर पंच के जवाब में पंच मारना होता है।' हमारे प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समय और स्थान का चयन स्वयं सुरक्षा बल करेंगे।

...तो इसलिए मसूद अजहर के मुद्दे पर चीन कर रहा भारत का विरोध

जब मसूद अजहर के मुद्दे पर चीन के विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ चीन इसलिए कर रहा है क्योंकि वह अपने शिनजियांग प्रांत में शांति चाहता है। उसे शक है कि शिनजियांग प्रांत में स्थित इस्लामी आतंकियों के पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों से संबंध हैं। इसी के चलते मदद के बदले मदद के रूप में वह पाकिस्तान का समर्थन करता है और पाकिस्तान बदले में यह सुनिश्चित करता है कि शिनजियांग में चीन को कोई परेशानी ना हो।

बता दें कि जैश प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित कराने में चीन लगातार वीटो करता रहा है। इससे पहले सेमिनार को संबोधित करते हुए सूद ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान से बड़ा खतरा चीन है। चीन हमारे खिलाफ पाकिस्तान को इस्तेमाल करता है। इसलिए हमें अपने उपाय खुद करने होंगे।

कश्मीर पर राष्ट्रीय नीति बने

कश्मीर पर राष्ट्रीय नीति की आवश्यकता पर बल देते हुए पूर्व केंद्रीय गृह सचिव के पद्मनाभैया ने कहा कि कश्मीर पर भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी नीति नहीं चलेगी बल्कि वहां पर ऐसी राष्ट्रीय नीति बनाने की जरूरत है, जिस पर सभी सहमत हों।

chat bot
आपका साथी