रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये देश में अब तक 5,735 टन ऑक्सीजन पहुंचाई

भारतीय रेलवे ने बीते 19 अप्रैल से जारी अपने विशेष अभियान के तहत विभिन्न राज्यों को 5735 टन ऑक्सीजन पहुंचा चुकी है। अब तक 90 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। दिल्ली को 2383 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:51 AM (IST)
रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये देश में अब तक 5,735 टन ऑक्सीजन पहुंचाई
महाराष्ट्र को 293 टन, उत्तर प्रदेश को 1,630 टन, दिल्ली को 2,383 टन ऑक्सीजन पहुंचाई।

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय रेलवे ने बीते 19 अप्रैल से जारी अपने विशेष अभियान के तहत विभिन्न राज्यों को 5,735 टन ऑक्सीजन पहुंचा चुकी है। रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेलवे ने अब तक 90 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देश में ऑक्सीजन पहुंचाई

रेलवे ने बताया कि सोमवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में 755 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई। अब तक 90 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं।

महाराष्ट्र को 293 टन, उत्तर प्रदेश को 1,630 टन, दिल्ली को 2,383 टन ऑक्सीजन पहुंचाई

महाराष्ट्र को 293 टन, उत्तर प्रदेश को 1,630 टन, मध्य प्रदेश को 340 टन, हरियाणा को 812 टन, तेलंगाना को 123 टन, राजस्थान को 40 टन, कर्नाटक को 120 टन और दिल्ली को 2,383 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

देहरादून और पुणे के निकट स्टेशनों पर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द पहुंचेगी

देहरादून (उत्तराखंड) और पुणे (महाराष्ट्र) के निकट स्टेशनों पर भी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने वाली हैं। रेलवे ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के तेजी से आवागमन के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी