Indian Railways: रेलवे शुरू कर रहा ये स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, देखें पूरा शेड्यूल

Indian Railways Special Trains भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे की ओर से ट्वीट करके कई नई ट्रेनों के संचालन के साथ कुछ गाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 02:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 02:53 PM (IST)
Indian Railways: रेलवे शुरू कर रहा ये स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Railways Special Trains: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे की ओर से ट्वीट करके कई नई ट्रेनों के संचालन के साथ कुछ गाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाने एवं कुछ स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी दी गई है।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। इन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है।

रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें

02583 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- वाया बरकाकाना- इस ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 तक हटिया रेलवे स्टेशन से हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को किया जाएगा। ये गाड़ी हटिया से 13.40 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन रांची, मुरी, रामगढ़, बरकाकाना, तोरी, डैल्टनगंज, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, रेणुकूट, चोपान, सोनभद्र, चुनार, प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02584 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- वाया बरकाकाना- ये स्पेशल ट्रेन 16 जून से 30 जून के बीच आनंद विहार से हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये स्पेशल ट्रेन शाम को 20.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम के 19.40 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर, प्रयागराज, चुनार, सोनभद्र, चोपान, रेणुकूट, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, डैल्टनगंज, तोरी, बरकानाना, रामगढ़, मुरी और रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02585 सांतरागाछी से आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- ये स्पेशल ट्रेन 14 जून से 28 जून 2021 तक सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से हर सोमवार चलाई जाएगी। सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी सुबह के 10 बजे चलेगी औऱ अगले दिन 8.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को खड़गपुर, टाटानगर, पुरलिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

02586 आनंद विहार टर्मिनल से सांतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 के बीच किया जाएगा। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन हर मंगलवार को दोपहर में 13.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.15 बजे सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पुरलिया, टाटानगर, खड़गपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02579 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में तीन दिन)- वाया NSCB गोमो- ये स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से 16 जून से लेकर 27 जून 2021 के बीच हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर में 14.35 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन को रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रापुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, देहरी ऑन सोन, सासाराम, भाबुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

02580 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में तीन दिन)- वाया NSCB गोमो- आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का संचालन 17 जून से 28 जून 2021 के बीच हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को किया जाएगा। ये सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शाम 20.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.45 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भाबुआ रोड, सासराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गुरारू, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, चंद्रापुरा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी

रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी की है। ट्रेन नंबर- 09005 के विस्तार की अवधि 18.06.2021 तक कर दी गई है। यह ट्रेन बांद्रा (ट.) से बरौनी जंग तक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन वाया लखनऊ, फैजाबाद जं, वाराणसी जं होकर अपने गंतव्य पर पहुंचगी। वहीं, 09035 मुंबई सेंट्रल से मडुवाडीह चलने वाली ट्रेनें 15.06.21 और 18.06.2021 को भी चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलती है। समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली 09050 अब 16,17,18 और 21.06.2021 को भी चलेगी। भागलपुर से मुंबई सेंट्रल चलने वाली 09176 15.06.2021 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भी कई अन्य स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया है।

1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा।

2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा।

3. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 एवं 19 जून, 2021 को किया जाएगा।

4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 एवं 21 जून, 2021 को किया जाएगा।

5. 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा।

6. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 जून 2021 को किया जाएगा।

7. 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13 जून 2021 को किया जाएगा।

8. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15 जून 2021 को किया जाएगा।

9. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा।

10. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19 जून 2021 को किया जाएगा।

11. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून 2021 को किया जाएगा।

12. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून 2021 को किया जाएगा।

13. 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून 2021 को किया जाएगा।

14. 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा।

15. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा।

16. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21 जून 2021 को किया जाएगा।

17 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा।

18. 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जून 2021 को किया जाएगा।

19 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) स्पेशल का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा।

20. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) का परिचालन 21 जून 2021 को होगा।

chat bot
आपका साथी