केंद्र सरकार का निजी टीवी चैनलों को निर्देश, कोरोना वायरस से बचने के बारे में लोगों को जागरुक करें

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज देने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है लेकिन विशेष रूप से त्योहारों के दौरान सतर्क रहना महत्वपूर्ण है जिन्हें अत्यधिक सावधानी के साथ मनाया जाना चाहिए।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:42 AM (IST)
केंद्र सरकार का निजी टीवी चैनलों को निर्देश, कोरोना वायरस से बचने के बारे में लोगों को जागरुक करें
त्योहारों के मौसम में एहतियात बरतने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का निर्देश

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी सेटेलाइट टीवी चैनलों को ऐसे संदेश प्रसारित करने के लिए कहा है जो लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने और त्योहारों के मौसम में एहतियात बरतने के लिए प्रोत्साहित करें।

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज देने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है, लेकिन विशेष रूप से त्योहारों के दौरान सतर्क रहना महत्वपूर्ण है, जिन्हें अत्यधिक सावधानी के साथ मनाया जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि मीडिया लोगों को कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता के बारे में सूचित करने में सबसे आगे रहा है।

शनिवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है, 'आने वाले त्योहारों के संदर्भ में, निजी सेटेलाइट टीवी चैनलों को ऐसे संदेश और अन्य सामग्री प्रसारित करने की सलाह दी जाती है, जो लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार का पालन करने, सावधानी बरतने, सार्वजनिक सभा तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और पाबंदियों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।'

इसमें यह भी कहा गया है कि टीकाकरण कोरोना से निपटने का एक प्रमुख हथियार है, लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि हमें जोखिम को रोकने के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार (शारीरिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना आदि) का पालन करते हुए एहतियात बरतते रहना चाहिए ताकि कोरोना महामारी भविष्य में फिर से जोर न पकड़े।

chat bot
आपका साथी