छत्तीसगढ़ में बंदरों को गोली मार रहे हैं निजी शूटर, ग्रामीणों पर आरोप, जांच जारी

ग्रामीणों ने एक निजी शूटर को काम पर रखा था। सूचना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया और वन रेंजरों और अधिकारियों को गांव भेजा गया। जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी। टीम ने कुछ जगहों पर मरे हुए बंदर पाए।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:03 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में बंदरों को गोली मार रहे हैं निजी शूटर, ग्रामीणों पर आरोप, जांच जारी
छत्तीसगढ़ में बंदरों को गोली मार रहे हैं निजी शूटर, ग्रामीणों पर आरोप, जांच जारी

कबीरधाम, एएनआइ। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कोठार गांव में ग्रामीणों ने बंदरों को मारने के लिए एक निजी शूटर को बुलाया। वन अधिकारी के अनुसार, बंदरों को मारने के लिए ग्रामीणों ने एक निजी शूटर को काम पर रखा था। सूचना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया और वन रेंजरों और अधिकारियों को गांव भेजा गया। जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी। टीम ने पहले कोठार गांव पहुंचकर एक बंदर का शव बरामद किया। इसके अलावा, उन्होंने बिरकोना में एक और शव बरामद किया, जबकि एक बंदर घायल पाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शरीर में से छर्रे बरामद किए गए।

एएनआइ से बात करते हुए वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने कहा, 'ग्रामीणों ने शूटर को काम पर रखा है। जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। शूटर कोसमांडा गांव का रहने वाला है। वह फरार था। हालांकि, उसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी के पास एक एयर गन है जिससे उसने बंदरों को गोली मारी है।'

बताया गया कि जांच चल रही है। टीमें अलग-अलग गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। बता दें कि वन्य जीव (संरक्षण) कानून के तहत बंदरों को मारना गैर कानूनी है और इस पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी