मध्य प्रदेश: आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अहम दस्तावेजों की फर्जी कापी बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Crime in Madhya Pradesh आधार कार्ड पैन कार्ड समेत अहम दस्तावेजो की फर्जी कापी तैयार करने वाले दो युवकों को मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया है। ये दोनों इंदौर के बानगंगा इलाके से पकड़े गए। एक वेब एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर इस काम को अंजाम दिया जा रहा था

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:29 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:49 AM (IST)
मध्य प्रदेश: आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अहम दस्तावेजों की फर्जी कापी बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी पहचानपत्र समेत अहम दस्तावेज बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार

 भोपाल, एएनआइ। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर स्थित बानगंगा इलाके में फर्जी कागजात बनाने के आरोप में दो लड़कों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक  आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पैन कार्ड समेत कई तरह के प्रमाण पत्र की फर्जी कापी बनाते थे। पुलिस ने बताया, 'फर्जी कागजातों को बनाने के लिए अपराधी एक वेब एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते थे।' 

अजय हायर (Ajay Hire) और प्रदीप लक्ष्मण (Pradeep Laxman) नामक 21 साल के युवक फर्जी कागजात बनाने का काम कर रहे थे। ये जिस दुकान के लिए काम करते थे वहां से इन्हें मात्र 150 रुपये मिलते थे । यह जानकारी बानगंगा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni) ने दी। इनके पास से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, स्कैनर, प्रिंटर व अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

Madhya Pradesh: Police arrested two persons for allegedly making fake documents like Aadhaar card, voter ID card, PAN card & different types of certificates, in Banganga area of Indore yesterday

"The accused used a web application to forge the documents," a policeman said pic.twitter.com/ogMvPnEI1p

— ANI (@ANI) September 18, 2021

न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, शुक्रवार को इसी तरह का एक मामला राष्ट्रीय राजधानी में सामने आया। फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही 27 ऐसे फर्जी पासपोर्ट को जब्त किया गया जो अलग-अलग नामो से बनाए गए थे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार जहां से फर्जी पासपोर्ट जब्त किए गए उनमें बांग्लादेश के 6 लोग, भारत से 10 और दो नेपाल से हैं।

chat bot
आपका साथी