पीएम मोदी उन NGO से करेंगे बातचीत, जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में बांटे 20 लाख खाने के पैकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान लगभग 100 संगठनों ने लोगों की मदद की थी अब इन एनजीओ से पीएम गुरुवार को बात करेंगे।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:16 PM (IST)
पीएम मोदी उन NGO से करेंगे बातचीत, जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में बांटे 20 लाख खाने के पैकेट
पीएम मोदी उन NGO से करेंगे बातचीत, जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में बांटे 20 लाख खाने के पैकेट

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्‍या आ गई थी। ऐसे में सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने हाथ आगे बढ़ाने हुए, लोगों की काफी मदद की। देश के लगभग हर हिस्‍से में काम कर रही अलग-अलग एनजीओ द्वारा लोगों की मदद की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी लॉकडाउन के दौरान लगभग 100 संगठनों ने लोगों की हरसंभव मदद की। इन्‍होंने वाराणसी में जिला प्रशासन के खाद्य सेल और व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से 20 लाख खाने के पैकेट और दो लाख सूखे राशन के किट बांटे। अब पीएम मोदी गुरुवार को इन संगठनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के चरिए चर्चा करेंगे और उनके अनुभवों को जानेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अभी थमी नहीं है। इसलिए बुधवार को आयोजित की गई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कृषि क्षेत्र, इंश्योरेंश क्षेत्र समेत गरीबों व जरूरतमंदों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। गरीबों और जरूरतमंदों को लगातार मदद मुहैया कराने को लेकर कैबिनेट ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार को मंजूरी दी है। अब उसे अमलीजामा पहना दिया गया है। अतिरिक्त अनाज आवंटन अतिरिक्त पांच महीने जुलाई से नवंबर 2020 तक दी जाएगी। इसके अलावा सरकार भारत की तीन जनरल इंश्योरेंश कंपनी नेशनल, ओरिएंटल और यूनाइटेड इंश्योरेंश कंपनी में सरकार निवेश करेगी ताकि स्थिरता और मजबूती आए।

chat bot
आपका साथी